Asia Cup 2025: काफी दिनों की चर्चा और बहसे के बाद एशिया कप 2025 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। एशिया कप के मेजबानी तो भारत कर रहा है लेकिन इसके सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक के लिए किया जाएगा। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा।
टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज ओमान के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपने किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन कैसे होगी इस पर टीम मैनेजमेंट ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
यशस्वी-अभिषेक ओपनिंग करते आएंगे नजरः
Asia Cup 2025 में अगर टीम की कप्तानी की बात की जाए तो एक बार फिर टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा के टी-20 विश्वकप के संन्यास के बाद से सूर्यकुमार यादव ही टी-20 टीम की कमान संभाले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अगर टीम की ओपनिंग की बात की जाए को यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
दोनों ही खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में उम्दा प्रर्दशन है। अभिषेक शर्मा ने हाल ही में इस फॉर्मेट में दो शतक जमाए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में रंग में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इन दोनों ही खिलाड़ियों को बतौर ओपनिंग भेज सकते हैं।
नंबर 3-4-5 पर श्रेयस, तिलक और ऋषभ पंत खेलते हुए आएंगे नजरः
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच मैं अगर नंबर तीन की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर टीम की बल्लेबाजी को धार देते हुए नजर आएंगे। अय्यर इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने जबर्दस्त प्रर्दशन किया था। वहीं अगर नंबर 4 की बात की जाए तो तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है।
तिलक वर्मा भी इस समय शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कई बार टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली हैं। वहीं अगर नंबर 5 की बात की जाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को मौका दिया जा सकता है। हालांकि वो इस समय पैर की चोट से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे में उनकी पैर की चोट को लेकर मिल रही अपडेट को ध्यान में रखना होगा।
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग xi
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), अक्षर पटेल(उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज