Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025: UAE को सिर्फ 27 गेंदों में हराने के बाद भारतीय टीम पर हुई पैसों की बारिश, मालामाल हुए कुलदीप और सूर्यकुमार यादव

IND vs UAE ASIA CUP 2025 TEAM INDIA PRICE MONEY
Asia Cup 2025: UAE को सिर्फ 27 गेंदों में हराने के बाद भारतीय टीम पर हुई पैसों की बारिश, मालामाल हुए कुलदीप और सूर्यकुमार यादव

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर को हो चुका है। भारतीय क्रिकेट फैंस इस एशिया कप (Asia Cup) का लुप्त ले रहे हैं। बीते दिन यानी कि 10 सितंबर को भारतीय टीम (Team India) ने अपना पहला मैच UAE के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए मैच में एक बेहतरीन जीत हासिल की है।

UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले को जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2025 Points Table) में अपना स्थान पहला बना लिया है। इसी के साथ ही भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के बदले एक मोटी रकम भी मिलती है। तो आइए आपको भी बताते हैं कि भारतीय टीम को जीत की कीतनी रकम दी गई है।

Asia Cup 2025 में भारत और UAE के खिलाफ मुकाबले का हाल

10 सितंबर को भारतीय टीम और UAE के खिलाफ खेले गए भारतीय टीम के पहले मैच के बारे में बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद UAE की टीम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए केवल 57 रन ही बोर्ड पर लगा सकती है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज और घातक गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने नाम 4 विकेट किए थे। इसी के साथ ही शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी कराते हुए UAE के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

भारतीय टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन

UAE के खिलाफ दिए गए 58 रन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैदान में उतरे भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ ही उनका साथ देने उतरे युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने 9 गेदों में 20 रनों कि नाबाद पारी खेली थी।

इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 7 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते टीम ने 4.3 ओवर में मैच जीत लिया। अब टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए तैयारी में लगी हुई है।

भारतीय टीम पर हुई पैसों की बारिश

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में UAE के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल करके टीम को केवल 2 प्वाइंट्स से पहले स्थान पर ही नही पहुंचाया, बल्कि टीम को एक मोटी रकम भी मिली है।

दरअसल इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 15 हजार डॉलर यानी की 13.20 लाख रुपये का ईनाम भी दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर 14 सितंबर को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल कर लेते हैं, तो ऐसे में टीम सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लेंगी।

ALSO READ: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया से डरे शोएब अख्तर, पाकिस्तानी दिग्गज के छूटे पसीने

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...