ASIA CUP 2025: आईपीएल की समाप्ति के बाद भारत को कई सारी अहम सीरीज का हिस्सा बनाना है। हालांकि इसके बाद ही टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में भी भाग लेना है। आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप (ASIA CUP 2025) इस साल T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी भी भारत के हाथों में है। हालाकिं अभी बात अगर टी 20 क्रिकेट में सलामी जोड़ी की करें तो अभी यशस्वी जायसवाल और संजू सेमसन मैदान पर दिखाई देते हैं। लेकिन इस साल कोच गंभीर दो नए खिलाड़ियों को मौका देने का मन बना रहा हैं।
ASIA CUP 2025 अभिषेक शर्मा
भारतीय क्रिकेट की दुनिया में युवराज सिंह के शिष्य के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट के लिए नियमित खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। उन्होंने हाल ही में दूसरी T20 सेंचुरी भी लगाई है जिसको देखकर माना जा रहा है की टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अभिषेक शर्मा को ASIA CUP में बतौर सलामी बल्लेबाज मौका देने के बारे में मन बना रहे हैं। बता दे कि अभिषेक ने अभी तक 17 T20 मुकाबला खेलते हुए 535 रन बनाए हैं और साथ ही 6 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान अभिषेक अपने बल्ले से दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं। आईपीएल में अभी तक अभिषेक ने 77 मैचों में 1816 रन बनाए हैं।
ASIA CUP 2025 शुभ्मन गिल
इस कड़ी में दूसरा नाम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का आता है। जिन्हें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर T20 क्रिकेट में परी की शुरुआत करने का मौका दे सकते हैं। बता दे कि गिल इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और इसी के साथ ही वह अपने बल्ले से रनों की बरसात भी कर रहे हैं हालांकि शुभमन भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में उप कप्तानी पद के भी बड़े दावेदार हैं। गिल ने भारत के लिए 21 मैचों में 578 रन बनाए हैं और इस दौरान यह खिलाड़ी एक सेंचुरी और तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
ASIA CUP में भारत का पूरा शेड्यूल
बात अगर एशिया कप में भारतीय टीम के शेड्यूल की करें तो 10 सितंबर को भारत को यूएई के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है। जबकि दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। वही बात अगर भारत के तीसरे मुकाबले की करें तो भारत को 19 सितंबर को भारत बनाम ओमान के बीच में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
Read More : Asia Cup 2025 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्या की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी