एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025 ) में भारतीय टीम को लेकर के लगातार चिंताजनक खबरें सामने आ रही है। जहां एक तरफ सभी टीम एशिया कप के लिए जोरो शेरों से जुट गई है तो वहीं भारतीय टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ ऋषभ पंत छोटे होकर पूरे एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वहीं अब एक और खिलाड़ी का नाम इसी लिस्ट में शामिल हो रहा है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
ASIA CUP 2025 से बाहर हो सकते ऋषभ पंत
दरअसल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे।जिसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की थी और पांचवें टेस्ट मुकाबले से भी वह बाहर हो गए हैं उनकी जगह विकेटकीपर के तौर पर और जंक्शन को टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल पंत के एशिया कप (ASIA CUP 2025 ) में खेलने को लेकर है जिसके बाद बीसीसीआई की एक रिपोर्ट और पंत के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह संकेत मिला है कि उनकी चोट काफी गंभीर है और उनका एशिया कप में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
इस खिलाड़ी के ऊपर भी मंडराएं खतरे के बादल
वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का भी एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025 ) में खेल काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। दरअसल हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी जो उन्हें काफी लंबे समय से परेशान कर रही थी। जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें लंबे समय के लिए आराम करने की सलाह दी है। ताकि वह पूरी तरीके से फिट होकर 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बन सके।
टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें
एक तरफ ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाजों का टीम में ना होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी समस्या का विषय बना है तो वहीं कप्तान और सिलेक्टर्स के सामने ऋषभ पंत का टीम में ना होना मिडिल ऑर्डर को कमजोर बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल या फिर ईशान किशन को मौका मिल सकता है जबकि सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।