इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें Asia Cup 2025 की ट्रॉफी पर है। भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को लेकर के भी काफी चर्चाएं हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को जहां T20 टीम में जगह दिए जाने की बात चल रही है। वही दो खिलाड़ी जिनके साथ Asia Cup 2025 के टूर्नामेंट में एक बड़ा धोखा हो सकता है।
Asia Cup 2025 में इन दो खिलाड़ियों के साथ हो सकता है धोखा
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिसमें यशस्वी जयसवाल और शुभमन का नाम सामने आ रहा है। उनकी Asia Cup T20 टीम में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। बता दे कि दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी T20 मुकाबला साल 2024 में खेला था तब यह दोनों टीम के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन गिल और जायसवाल T20 टीम में वापसी करते हैं तो ओपनिंग में ही इन दोनों खिलाड़ियों की जगह फिक्स होती है। लेकिन पिछले एक साल से भारतीय T20 टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन संभाल रहे हैं।
T20 टीम में दो खिलाड़ियों की जगह पक्की
हालांकि भारतीय टीम ने पिछली तीन T20 सीरीज बांग्लादेश साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेली है और इन तीनों ही सीरीज में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ही मैदान पर बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए हैं। अगर गिल और जायसवाल की वापसी होती है तो इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना न सिर्फ काफी मुश्किल होगा बल्कि संजू सैमसन तो इन तीन सीरीज में से दो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। वहीं अभिषेक शर्मा ने भारत की आखिरी T20 सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
आईपीएल 2025 में चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बात अगर आईपीएल 2025 में यशस्वी जयसवाल और शुभमन के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों को प्रदर्शन काफी ज्यादा यादगार रहा है। यशस्वी ने जहां 559 रन बनाए हैं तो वहीं गिल 650 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। जबकि अभिषेक शर्मा ने 40039 रन बनाए हैं जबकि संजू सैमसंग चोट के चलते ज्यादा मुकाबला नहीं खेल पाए हैं उन्होंने 9 मैचों में 285 रन बनाने का काम किया है।