Asia Cup का बिगुल बज चुका है तो सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। भारत की मेजबानी में यूएई की धरती पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला 14 सितंबर के दिन खेला जाएगा। लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर के बड़ी खबरें सामने आ रही है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह दावा किया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव इस साल Asia Cupमें खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
इस साल Asia Cup में दिखाई नहीं देंगे सूर्यकुमार यादव
दरअसल आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस साल Asia Cup का आयोजन भी T20 फॉर्मेट में ही किया जाएगा। भारतीय T20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव के एशिया कप से बाहर होने की खबरें सामने आ रही है। बता दे कि सूर्या ने हाल ही में हर्निया का ऑपरेशन करवाया है जिसके बाद उनको डॉक्टर ने रिकवरी के कुछ महीनो का आराम बताया है। जिसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव सितंबर के महीने में खेले जाने वाले एशिया कप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
अपने चेले को कप्तानी सौंप सकते है कोच गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी मौजूदगी में टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन को टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं। दरअसल कुछ गंभीर हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के सपोर्ट में दिखाई दिए हैं जिसको देखकर यह माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव की गैर मौजूदगी में गिल को कप्तान बनाने का सुझाव गंभीर रख सकते हैं।
दरअसल गिल T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल में भी गुजरात टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर भी तय किया था और उसके बाद गिल टेस्ट टीम के भी कप्तान बन गए हैं। ऐसे में एक बार फिर से गंभीर इस खिलाड़ी के ऊपर अपना दांव खेल सकते हैं।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती