दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट एक ऐसा टूर्नामेंट है। जहां कई सारे खिलाड़ियों को न सिर्फ खेलने का मौका मिलता है। बल्कि यह खिलाड़ी अपने खेल से प्रभावित कर टीम में जगह बनाने में भी कामयाब होते हैं। भारतीय टीम में भी कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसमें अभिषेक शर्मा से लेकर और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन देखकर टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का किया है। हालांकि इस बीच टीम को 20 जुलाई से PAKISTAN के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज खेल ली है।
एशिया कप से पहले PAKISTAN खेलेगी T20 मुकाबलें
एशिया कप 2025 की शुरुआत जहां 5 सितंबर से होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि भारत और PAKISTAN के बीच साथ जंग को क्रिकेट के मैदान में भिड़ंत देखने को मिलेगी। वही इससे पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज खेली है। पहला मुकाबला 20 जुलाई को शेर बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा। जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का भी ऐलान हो चुका है।
इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
PAKISTAN के खिलाफ बांग्लादेश टीम की कप्तान लिटन दास के पास मौजूद है। हालांकि बांग्लादेश ने अपनी टीम में कोई खास बदलाव नहीं किया है। बीसीबी ने वही टीम चुनी है जिसने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में इतिहास रचा है। बता दें कि बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज जीती है श्रीलंका में धूम मचाने के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम में तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय और शमीम हुसैन जैसे कई सारे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ इरशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान जैसे गेंदबाज भी टीम का हिस्सा बने है।
पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।