Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, नितीश रेड्डी होंगे बाहर, गंभीर खास चेले को टीम में देंगे मौका

Asia Cup 2025 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, नितीश रेड्डी होंगे बाहर, गंभीर खास चेले को टीम में देंगे मौका
Asia Cup 2025 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, नितीश रेड्डी होंगे बाहर, गंभीर खास चेले को टीम में देंगे मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और इसके तुरंत बाद भारत को सीधे Asia Cup 2025 के मैदान में उतरना है। दरअसल बांग्लादेश के शेड्यूल सीरीज 1 साल के लिए टल गई है और फिलहाल कोई भी नई सीरीज का ऐलान नहीं हुआ है।  भारत के कई सारी युवा और अनुभवी खिलाड़ी Asia Cup खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं दे रही है। जहां एक तरफ ऋषभ पंत पूरी तरीके से चोटिल होकर Asia Cup से बाहर हो गए हैं तो वहीं उनके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Asia Cup से बाहर होंगे नीतीश रेड्डी

इस साल Asia Cup का आयोजन यूएई में किया जाएगा। हालांकि भारतीय टीम भी एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। भारत को 10 सितंबर को अपने टूर्नामेंट का आगाज भी करना है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। लिगामेंट संबंधी परेशानियों से जूझ रहे नीतीश को रिकवरी के लिए समय चाहिए।

कोच गंभीर इस छुपा रुस्तम को देंगे मौका

नीतीश कुमार रेड्डी अगर इंजरी के चलते एशिया कप में दिखाई नहीं देते हैं तो उनकी जगह कुछ गंभीर बाएं हाथ के स्पिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। बता दे कि वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान पर विकेट चटकाने में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं और इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन भी किया है। जिसके चलते कोच उन्हें एक बार फिर से एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर बन सके बड़े मैच विनर

25 साल का ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 752 रन बनाए हैं तो वहीं इस दौरान वह 33 विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं। बात अगर वनडे फॉर्मेट की करें तो 23 मुकाबला खेलते हुए 276 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान 18 विकेट भी लिए है। वाशिंगटन सुंदर ने अब तक 45 T20 मुकाबले खेले हैं। और इस दौरान वह 130 रन बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि 34 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है।

Read More : शुभमन (कप्तान), संजू, अभिषेक, कुलदीप, वाशिंगटन सुंदर … 9 सितम्बर से शुरू होने वाले Asia Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...