एशिया कप 2025 (Asia Cup ) इस साल सितंबर में होने की उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन इसका अभी तक कोई भी अधिकारी कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। इस साल Asia Cup की मेजबानी भी भारत के पास हैं। लेकिन Asia Cup को लेकर के मीडिया रिपोर्ट में एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल खबरों की मन तो Asia Cup के लिए भारतीय टीम फाइनल हो चुकी है और हार्दिक को टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है।
Asia Cup के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया
दरअसल हम यहां Asia Cup में भारतीय क्रिकेट टीम की बात नहीं बल्कि हॉकी एशिया कप की बात कर रहे हैं इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त होने वाली है और फाइनल मुकाबला 7 सितंबर के दिन खेला जाएगा। हॉकी एशिया कप का आयोजन इस बार बिहार के राजगीर में किया जा रहा है। अगर टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हो जाती है तो फिर टीम की वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी।
हार्दिक होंगे टीम के उपकप्तान
दरअसल एशिया कप 2025 के लिए भारतीय हॉकी संघ के द्वारा टीम का उप कप्तान हार्दिक सिंह को नियुक्त किया। दरअसल हार्दिक लंबे समय से हॉकी टीम के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार बेहतरीन खेल भी दिख रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह की गैर मौजूदगी में हार्दिक ही टीम की कमान संभालने वाले हैं हालांकि टीम में उनके साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। जो लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। एशिया कप में जो भी खिलाड़ी अच्छा खेलेगा उसे वर्ल्ड कप की टीम में मौका दिया जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय हॉकी टीम
हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, सुमित, अमित रोहिदास ,जुगराज सिंह, नीलम संजीव जेस , कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जरमन प्रीत सिंह, संजय,यशदीप सिंचन, राजकुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, राजविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक शिलानंद लाकड़ा, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह।