Posted inक्रिकेट, न्यूज

हर्षित राणा की छुट्टी, सिराज-शुभमन गिल की वापसी, Asia Cup 2025 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

हर्षित राणा की छुट्टी, सिराज-शुभमन गिल की वापसी, Asia Cup 2025 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
हर्षित राणा की छुट्टी, सिराज-शुभमन गिल की वापसी, Asia Cup 2025 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

Asia Cup  2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार Asia Cup का आयोजन T20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। पिछली बार 2023 में यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। जहां Asia Cup ने एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। हालांकि इस बार Asia Cup को लेकर के बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम कई सारे बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी। कुछ खिलाड़ियों का लंबे समय का इंतजार खत्म हो सकता है।

पक्की पकाई टीम के साथ मैदान में उतरेगी Asia Cup

भारतीय टीम अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस साल Asia Cup के मैदान में खेलने के लिए उतरने वाली है सूर्यकुमार यादव भारतीय T20 टीम के कप्तान है। भारत ने पिछली सीरीज इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में खेली थी। जिसमें शुभमन के साथ यशस्वी जायसवाल साइन सुदर्शन मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हुए थे। लेकिन इस साल इन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात भी सामने आ रही है अगर ऐसा होता है तो एशिया कप में भारतीय टीम पूरी तरीके से अलग अंदाज में दिखाई देगी।

युवा खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर होगा जोर

जब से गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभाला है। तब से वह ज्यादातर मौकों पर यही बात कहते हुए नजर आए हैं कि भारतीय टीम में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए हालांकि जब भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था तो टीम में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ी मौजूद थे। सूर्या को कप्तान बनाया गया था तो वही अक्षर पटेल को कप्तानी पद सौंपा गया था विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी भी संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल को दी गई थी जबकि बल्लेबाजों की अगर बात करें तो अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा टीम का हिस्सा थे।

शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज की वापसी, यशस्वी-साईं सुदर्शन बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जहां एक तरफ शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज की T20 टीम में वापसी को प्रबल माना जा रहा है तो वही यशस्वी जयसवाल कुलदीप यादव का भी दावा मजबूत नजर आ रहा है। अगर ऐसे में यह सभी खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी को दर्ज करते हैं तो हर्षित राणा मोहम्मद शमी को टीम से बाहर होना पड़ेगा। जबकि कुलदीप यादव जहां रवि बिश्नोई की जगह लेंगे तो वही गिल यशस्वी जयसवाल और साईं सुदर्शन के लिए टीम में अपनी जगह पक्का करना भी काफी मुश्किल हो सकता है।

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल/जीतेश शर्मा।

Read More : ASIA CUP 2025 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के 2 सबसे घातक खिलाड़ी होंगे बाहर, गंभीर की बढ़ी मुसीबत

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...