Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP 2025 फाइनल में बारिश से रद्द हुआ मैच, तो ऐसे तय होगा फाइनल विजेता टीम का नाम

ASIA CUP 2025 फाइनल में बारिश से रद्द हुआ मैच, तो ऐसे तय होगा फाइनल विजेता टीम का नाम
ASIA CUP 2025 फाइनल में बारिश से रद्द हुआ मैच, तो ऐसे तय होगा फाइनल विजेता टीम का नाम

ASIA CUP को शुरू होने में मैच कुछ दिनों का समय शेष रह गया है। जल्द ही भारत की 15 सदस्यीय टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि भारतीय टीम ने पिछली बार रोहित शर्मा के कप्तानी में ASIA CUP की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। लेकिन पिछली बार बारिश की वजह से ASIA CUP टूर्नामेंट में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस बार भी टूर्नामेंट के फाइनल में बारिश होने की पूरी पूरी संभावना दिखाई दे रही है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर रिजर्व डे में भी बारिश हो जाती है तो एशिया कप में किस तरीके से विजेता टीम का नाम फाइनल होगा।

ASIA CUP 2025 फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे

दरअसल जब भी किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो हमेशा ही एक दिन का रिजर्व डे रखा जाता है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे ASIA CUP का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग द्वारा पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल भी सामने आ चुका है। हालांकि अभी तक एशिया कप के लिए रिजर्व डे का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। टूर्नामेंट के लिए रिजल्ट दे रखा गया है या नहीं अभी तक यह बात भी पुख्ता तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन हमेशा से ही क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा जाता है।

2023 एशिया कप में रिजर्व डे के दिन खेला गया था फाइनल मुकाबला

दरअसल पिछली बार एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस साल भी फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया था। जिसके चलते माना जा रहा है कि एशिया कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया होगा। हालांकि 2023 एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच में हुआ था जिसे रोहित शर्मा के कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।

रिजर्व डे खेल के लिए तय दिन के अलावा दूसरा दिन होता है अगर तारीख पर मैच नहीं होता है तो रिजर्व डे के दिन मुकाबला खेला जाता है। हालांकि अगर रिजर्व डे के दिन भी कोई भी नतीजा सामने नहीं आता है तो फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाता है।

एशिया कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है भारत

दरअसल एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत की है। भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा यानी कि आठ बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। जबकि श्रीलंका की टीम ने छह बार और पाकिस्तान की टीम एशिया कप की ट्रॉफी को दो बार जीतने में कामयाब नहीं है इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत को करनी थी। लेकिन पाकिस्तान द्वारा भारत आने से मना करने के बाद यह टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है।

Read More : Asia Cup 2025 शुरू होने से पहले भारतीय टीम दुबई रवाना के लिए आ गयी तारीख? ये खिलाड़ी नहीं होंगे रवाना, BCCI का आया आदेश

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...