Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से पहले आई दुखद खबर, यह 6 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, खराब फिटनेस के कारण बनी बड़ी वजह

एशिया कप 2025 से पहले आई दुखद खबर, यह 6 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, खराब फिटनेस के कारण बनी बड़ी वजह
एशिया कप 2025 से पहले आई दुखद खबर, यह 6 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, खराब फिटनेस के कारण बनी बड़ी वजह

बीते कुछ समय में भारतीय टीम के कुछ बेहतरीन और दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट अलवविदा बोल दिया है जिससे फैंस के साथ-साथ टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है। लेकिन उनकी स्थान पर टीम में युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। मौजूदा समय में भारतीय टीम अगले महीने एशिया कप 2025 के लिए तैयारी में लगी हुई है।

इस एशिया कप के लिए बोर्ड ने टीम का भी ऐलान कर दिया है जिसमें बेहतरीन और कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन खबर सामने आ रही है कि एशिया कप का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी इस एशिया कप के बाद क्रिकेट जगह को अलविदा बोलने वाले है तो आइए आपको भी इसके बारे में कुछ खास जनकारी देते हैं और बाते है कि कौन-कौन से खिलाड़ी टीम को अलविदा बोलने वाले हैं।

मोहम्मद नबी और सैयद कलीम ले सकते है संन्यास :

सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान के ऑलराउंडर और विस्फोटक खिलाड़ी कि उम्र मौजूदा समय में 40 साल है। इसलिए  इनकी फिटनेस  पर काफी ज्यादा सवाल उठाते है। यही कारण है मोहम्मद नबी एशिया कप 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2009 नबी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा है और आज तक खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी।

इसी के साथ ही खबर यह भी सामने आ रही है कि सैयद कलीम भी एशिया कप 2025 के बाद संन्यास लेने का विचार बना रहे हैं। सैयद कि भी फिटनेस ज्यादा सही नही है। मौजूदा समय में सैयद 43 साल के हो गए है। इस लिए वह टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नही दिखा पाते हैं। सैयद ने साल 2013 में अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन अब वह संन्यास ले सकते है। ऐसे खबर सामने आ रही हैं।

फखर जमान और शकील अहमद भी संन्यास पक्का :

फखर जमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा है। लेकिन अब खिलाड़ी का कहना है कि उनकी उम्र 35 साल हो गई है। इस लिए मैं T20 प्रारुप से संन्यास लेने का विचार बना रहा है। इस लिए यह एशिया कप फखर के लिए आखिरी एशिया कप हो सकता है। इसके लिए T20 प्रारुप से ही संन्यास लेने का एक बड़ा कराण भी है वह यह है कि फखर जमान ने अभी तक पाकिस्तान टीम के लिए T20 प्रारुप में कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया है।

यही कारण है कि फखर जमान T20 प्रारुप से संन्यास लेंगे। वही शकील अहमद कि बात करें तो शकील अहम भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा है। जो कि अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आते हैं। शकील कि उम्र 37 साल हो गई है और काफी लंबे समय से खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट खेलने का मौका नही दिया गया है। इस लिए शकील एशिया कप के खत्म होते ही वनडे प्रारुप से से संन्यास लेने का विचार बना रहे है।

ALSO READ:IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया होगी रवाना, 150 kmph की रफ्तार वाले गेंदबाजों समेत 6 तेज गेंदबाज शामिल

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...