Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत को लगा बड़ा झटका, ASIA CUP 2025 से एक या दो नहीं पूरे 6 खिलाड़ी हुए चोटिल होकर हुए बाहर

टीम इंडिया
टीम इंडिया

ASIA CUP 2025 का इंतजार भारत और पाकिस्तान के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। क्योंकि Asia Cup यह इकलौता ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में मैदान पर भिड़ती हुई नजर आती है। एशिया कप का शेड्यूल भी सबके सामने आ चुका है। शेड्यूल के मुताबिक इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला 14 सितंबर को खेलना है। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम और पाकिस्तान के ऊपर बड़ा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। Asia Cup से पहले भारत के एक या दो नहीं बल्कि दर्जन भर खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी का काल बनकर सामने आया इंग्लैंड दौरा

Asia Cup ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह

Asia Cup भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने से लगा है। पंत चौथे टेस्ट से पहले फैक्चर का शिकार हो गए हैं। पंत के दाहिने पैर की उंगली में चोट लगी है। इसके बाद उनका स्कैन हुआ और स्कैन में फैक्चर की पुष्टि भी हुई है। पंत न केवल इस टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं बल्कि एशिया कप में भी उनकी वापसी पर संदेह नजर आ रहा है। वही बात अगर अर्शदीप सिंह की करें तो इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबले से पहले ही नेट सेशन में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी भी बाएं घुटने की चोट के कारण चौथे और पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह देश लौट चुके हैं। उनकी चोट को देखकर एशिया कप में उनका खेल पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। वहीं अगर बात आकाशदीप की करें तो भारत की तेज गेंदबाज आकाशदीप पीठ में दर्द की शिकायत की वजह से सीरीज के दो मुकाबले खेलने के बाद बाहर हो गए हैं। हालांकि वह भी मेडिकल स्टाफ उनके वर्कलोड और रिकवरी पर नजर ने बनाए हुए हैं। आकाशदीप का भी एशिया कप में खेल पाना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।

पाकिस्तानी टीम पर भी टूटा दुखों का पहाड़

सिर्फ भारत के ही नहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भी अगर बात करें तो टीम में कई सारे ऐसे नाम शामिल है। जिनका एशिया कप में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। जिसमें पहला नाम शादाब खान का है। रावलपिंडी टेस्ट के दौरान वह चोटिल हो गए थे। लेकिन उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। बात अगर शादाब खान की करें तो पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर और T20 के कप्तान शादाब खान एशिया कप से बाहर होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है।

Read More : ASIA CUP 2025: ऋषभ पंत-संजू को मौका, श्रेयस-बुमराह की एंट्री, एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स, UAE के लिए होगी रवाना

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...