9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बाकी रह गया है। जहां इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, तो वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) में कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों को जगह मिली है।
लेकिन इस बीच आज हम आपको तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार टीम इंडिया को उनकी कमी महसूस हो सकती है।
Asia Cup 2025 में भारत को खेलेगी विराट कोहली की कमी
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है। एशिया कप (Asia Cup 2025) में जिस खिलाड़ी की कमी भारत को सबसे ज्यादा खेल सकती है वह हैं विराट कोहली (Virat Kohli), किंग कोहली को क्रिकेट के मैदान पर रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें कि कोहली T20 एशिया कप के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 229 रन एशिया कप के दौरान बनाए हैं।
रोहित शर्मा
इस कड़ी में दूसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है। जो भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभा चुके हैं, बता दें कि एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा को भारतीय टीम मिस कर सकती है।
रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी टीम को शुरुआत दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं रोहित ने T20 एशिया कप में जो मैच में 271 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार
इस कड़ी में तीसरा नाम भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का आता है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2022 के T20 एशिया कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। जिसको देखते हुए टीम इंडिया उन्हें इस बार के एशिया कप में मिस कर सकती है। भुवनेश्वर ने T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं, उन्होंने 6 माचो में 13 विकेट लिए हैं।
Read More : एशिया कप 2025 से पहले बदली टीम MLA के दामाद की भारतीय टीम में एंट्री, BCCI ने दिया बड़ा मौका