बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आज टेस्ट और टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कानपुर में शाकिब अल हसन अंतिम बार भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ खेलते हुए नजर आयेंगे. शाकिब ने अपने संन्यास के दौरान कहा है कि साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनका अंतिम मैच होगा, लेकिन अगर वो सीरीज नही होती है, तो भारत (IND vs BAN) के खिलाफ मैच उनका अंतिम मैच हो सकता है.
Shakib Al Hasan ने संन्यास के वक्त कहीं ये बातें
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने संन्यास लेते वक्त एक शर्त रखी है. शाकिब ने कहा कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज उनका आखिरी टी20 सीरीज है, लेकिन अपना अंतिम टेस्ट वो अपने लोगों के बीच में खेलना चाहते हैं. ऐसे में अगर मीरपुर में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मैच हुआ तो वो उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा, नही तो भारत के खिलाफ कानपुर में खेला जाने वाला मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा.
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि
“अगर बांग्लादेश क्रिकेट संघ मुझे वहां साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेश जाने का सेफ पैसेज देती है, तो मैं वहां खेलूंगा, क्योंकि वहां की स्थितियां अलग हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर वहां जाना मुश्किल है. फिर यह टेस्ट ही मेरा आखिरी टेस्ट होगा.”
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आगे कहा,
“मुझे वह जाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस तरह से वह अभी माहौल है मै वहां पहुंच कर निकल पाऊंगा या नहीं.”
रविचंद्रन अश्विन भी खेल सकते हैं कानपुर में अपना अंतिम टेस्ट
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का भी कानपुर की धरती पर अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे, क्योंकि इस टेस्ट मैच के बाद कानपुर में कोई दूसरा टेस्ट मैच अगले 2 सालों तक नहीं खेला जाएगा. वहीं रविचंद्रन अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और 2 सालों में 40 साल के हो जायेंगे, ऐसे में कानपुर में उन्हें दोबारा खेलने का मौका नही मिलेगा.
रविचंद्रन अश्विन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के चक्र में कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि तब तक उनकी उम्र 40 पार कर जाएगी और इस उम्र में टेस्ट खेलना बेहद मुश्किल काम है. वहीं अगर भारतीय टीम अगली बार भी फाइनल में जगह बनाती है, तो ये फाइनल मैच ही उनका आखिरी मैच होगा, उसके बाद वो क्रिकेट नहीं खेलना चाहेंगे.
ALSO READ: IPL 2025: गुजरात टाइटंस बिकने के बाद इस दिग्गज को बनाया अपना नया कोच, आशीष नेहरा को लेकर आई बड़ी खबर