आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल रात में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम से हुआ, जहां टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) के अर्द्धशतक और फिर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एवं जोस बटलर की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) की टीम के बीच चल रहे मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि गुजरात के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) काफी गुस्से में नजर आए, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
इस वजह से Gujarat Titans के कोच आशीष नेहरा को आया गुस्सा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, जहां शुभमन गिल 38 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर को कैच थमा बैठे. इसके बाद जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने साईं के साथ मिलकर फिर गुजरात की पारी को संभाला.
साईं सुदर्शन और जोस बटलर के बीच इस दौरान 51 रनों की साझेदारी हुई, जहां बटलर ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए और उसके बाद शाहरुख खान भी सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. वहीं साईं सुदर्शन एक छोर पर खड़े रहे और 41 गेंदों में 4 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. साईं सुदर्शन को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. उस दौरान गुजरात टाइटंस का स्कोर 18 ओवर में 179 रनों तक पहुंच चूका था.
How I cry when things don’t go according to me in my life:
😭Unreal reaction Ashish Nehra ji!#GTvsMI #GTvMI #MIvsGT #IPL2025 #AshishNehra pic.twitter.com/Bxig8utYut— Prachi Khandelwal (@PrachiK2107) March 29, 2025
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को साईं सुदर्शन के रूप में झटका 17.6 ओवर में लगा वहीं, 18.1 ओवर में राहुल तेवतिया बिना खाता खोले रनआउट हुए, वहीं रदरफोर्ड 18.2 ओवर में आउट हुए, इस तरह लगातार 3 गेंदों पर गुजरात टाइटंस को 3 झटके लगे, जिसके बाद गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने अपना आपा खो दिया और चिल्ला पड़े, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Gujarat Titans की टीम ने 36 रनों से जीता मैच
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने शानदार शुरुआत किया, लेकिन अंत में उनकी पारी लड़खड़ा गई और गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में सफल रही. इसके बाद जब मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी कुछ खास नही कर सका.
गुजरात टाइटंस की टीम ने ये मैच 36 रनों से जीता और आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस से पहले पॉइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम है, वहीं नंबर 2 पर लखनऊ सुपर जायंटस की टीम मौजूद है.