भारतीय टीम के Asia Cup से हटते ही इस टीम को हो गया बंपर फायदा, अब एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार

Asia Cup: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने एशिया कप (Asia Cup) को लेकर बड़ा फैसला किया है. BCCI की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) का हिस्सा नहीं होगी. BCCI की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद दूसरी टीम को बंपर फायदा होने जा रहा है, क्योंकि वो टीम इस स्थिति में क्वालीफाई कर जाएगी, ऐसे में वो कौन सी टीम होगी जो क्वालीफाई कर जाएगी आज हम इस पोस्ट में उस टीम के ही बारे में बात करेंगे.

Asia Cup से BCCI ने किया हटने का फैसलाः

भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के कारण बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup) से हटने का फैसला किया है. 22 मई को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में बर्बरता की गई थी, जिसके बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी. इसके बाद से बीसीसीआई अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से हर तरह का रिश्ता खत्म करना चाहती है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को मौखिक रूप से कह दिया है कि आगामी मेन्स एशिया प 2025 में हिस्सा नहीं लेगी और ना ही उसकी मेजबानी करेगी.

इस टीम का होगा फायदाः

भारतीय टीम (Team India) अगर एशिया कप में भाग नहीं लेती है तो एशिया कप का आयोजन नेपाल में होगा. नेपाल के बाहर होने की वजह से नेपाल की टीम इसके लिए क्वालीफाई कर सकती है. नेपाल की टीम ने 2023 में एशिया कप खेला था और इसमें ठीक-ठाक प्रर्दशन किया था. ऐसे में टीम इंडिया के एशिया कप में क्विट करने के साथ ही नेपाल का फायदा होने वाला है.

सितंबर के महीने में होने वाला है एशिया कपः

विगत हो कि एशिया कप 2025 सितंबर के महीने में प्रस्तावित है. इस बार के एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्ला लेने वाली हैं. हालांकि टीम इंडिया के एशिया कप में शामिल होने की स्थिति में आधे से ज्यादा प्रयोजक हाथ खींच लेंगे.

Also Read: https://trendbihar.com/ind-vs-eng-wasim-jaffer-announced-team-india-squad/