IPL 2025 MEGA AUCTION ARSHDEEP SINGH

Arshdeep Singh: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी चर्चा में रहे हैं जिन पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसे लुटाए. इसके पीछे की वजह इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन है जिस कारण कई टीमों के बीच टक्कर भी नजर आई. इस बार की नीलामी में भारत के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पंजाब किंग्स ने 18 करोड रुपए की मोटी रकम में खरीदा है

जो टी-20 के स्पेशलिस्ट भी माने जाते हैं और उन्होंने कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए कमाल किया है. आपको बता दे कि अगर नीलामी में मिले 18 करोड रुपए के हिसाब से देखा जाए कि अर्शदीप सिंह को एक गेंद फेंकने के लिए कितने पैसे मिले हैं तो इसका कैलकुलेशन जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Arshdeep Singh: एक गेंद फेंकने के मिले इतने पैसे

अर्शदीप सिंह अगर आईपीएल की एक गेंद भी फेकते हैं तो वह लाखों की होगी और इसकी कीमत 5.36 लाख रुपए निकलती है. अब आप सोच रहे होंगे कि हमने यह कैलकुलेशन कैसे किया तो आईपीएल 2025 में हर टीम को ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलने होंगे और हर गेंदबाज कम से कम चार ओवर की गेंदबाजी तो जरूर करेगा. ऐसे में अपनी टीम के अहम गेंदबाज होने के नाते वह चार ओवर की पूरी गेंदबाजी करेंगे और कुल 14 मैचो में 336 गेंदे होगी.

इस हिसाब से देखा जाए तो उनकी एक गेंद की कीमत 5.36 लाख रुपए है. दरअसल पंजाब किंग्स ने रिटेंशन पॉलिसी का इस्तेमाल करते हुए अर्शदीप (Arshdeep Singh) को अपनी टीम के साथ जोड़ा क्योंकि उन्हें पता है कि यह खिलाड़ी टीम के लिए कितना बड़ा हीरा है जिन्हें टीम मैनेजमेंट किसी भी हाल में जाने नहीं देना चाहती है.

अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्शदीप सिंह को चेन्नई सुपर किंग, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें खरीदना चाहती थी लेकिन पंजाब किंग्स किसी भी हाल में उन्हें जाने नहीं देना चाहती थी. अर्शदीप को खरीदने के लिए इन पर फाइनल बिड 15 करोड़ 75 लाख की लगी, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली.

साल 2019 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यु किया था लेकिन 2021 में जब उन्होंने एक सीजन में 18 विकेट लिए तो हर किसी को उन्होंने अपनी ओर आकर्षित किया जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में 65 मैच खेलते हुए. 76 विकेट अपने नाम किए हैं. वह एक मैच में 5 विकेट और दो मैचो में चार विकेट लेने का काम भी कर चुके हैं.

ALSO READ: IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चली ये चाल, 132 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसे खिलाड़ी को दी टीम में जगह