शुभमन गिल कप्तान, अर्शदीप का कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल कप्तान, अर्शदीप का कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम

टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल (IPL) की समाप्ति के बाद 20 जून से इंग्लैंड(England) के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी और अगस्त के महीने तक चलेगी. इंग्लैंड (England) दौरा भारतीय टीम के अहम होने वाला है, क्योंकि इस बार टीम इंडिया रो-को के बिना ही मैदान में उतरेगी. बता दें कि टीम के इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है.

England दौरे पर शुभमन गिल बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तानः

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India)  की कमान शुभमन गिल को दी जा सकती है. गिल टेस्ट कप्तानी की रेस में नंबर 1 पर चल रहे हैं. क्योंकि गिल अभी टीम इंडिया के उपकप्तान हैं ऐसे में कप्तानी की ताजपोशी की संभावना सबसे ज्यादा उनकी ही दिखाई दे रही है.

अर्शदीप सिंह को नहीं मिलेगा मौकाः

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने टीम में जगह बनाने के लिए काउंटी क्रिकेट में भी भाग लिया था, इसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रर्दशन किया था. इसके बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने केकेआर के खिलाड़ी हर्षित राणा को टीम में शामिल किया था. इस बार ऐसी ही संभावनाएं बनती हुई दिखाई दे रही हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित टीमः

शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

Also Read:IND vs ENG: शमी बाहर, सिराज की वापसी, नितीश रेड्डी को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में 17 सदस्यीय भारतीय टीम