Aron Finch predicted: टी20 विश्वकप 2024 में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है. इन टीमों में कुछ टीमें पहली बार टी20 विश्वकप खेलेंगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aron Finch ) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने टूर्नामेंट से पहले उन 4 टीमों का नाम बताया जो सेमीफाइनल खेल सकती है. बता दें, 2021 में एरोन फिंच ने अपने कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्वकप का ट्रॉफी दिला चुके है. वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके है. उन्होंने टॉप 4 लिस्ट से पाकिस्तान को बाहर किया.
Aron Finch ने बताया ये 4 टीमें खेल सकती है सेमीफाइनल
एरोन फिंच (Aron Finch) ने इस टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा मजबूत 4 टीमों का नाम लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को टॉप 4 के लिए चुना है. वही आगे उन्होंने पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड की टीम को कहा की वह अच्छा प्रदर्शन करके आगे आ सकती है. टॉप 4 टीम चुनने के बाद उन्होंने यह भी बताया कि क्यों यह टीम सेमीफाइनल खेल सकती है.
उन्होंने भारत के लिए कहा कि रोहित शर्मा के अगुवाई में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी और फैंस अहम् फैक्टर होंगे. वही ऑस्ट्रेलिया की संतुलित टीम को बड़ा फैक्टर बताया, वेस्टइंडीज को जबरदस्त हिटिंग और होमग्राउंड को फैक्टर बताया.
इन देश जीत है सर्वाधिक 2 ख़िताब
टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2 बार ट्रॉफी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जीती है. वही भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 1-1 बार ख़िताब जीता है. पिछले साल 2022 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
टी20 विश्वकप 2024 में भारत के मैच
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय- 8:00 PM