Arjun Tendulkar vs Samit Dravid: भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक साथ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए और आईपीएल (IPL) में एक दूसरे के खिलाफ देखते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब इनके बेटे क्रिकेट खेल रहे हैं. अब तक इन दोनों खिलाड़ियों के बेटो ने एक साथ तो क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन एक दूसरे खिलाफ मैदान पर जरुर उतर चुके हैं.
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेल रहे हैं Arjun Tendulkar और Samit Dravid
इस समय कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले खेले जा रहे डॉक्टर के थिमाप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. समित द्रविड़ जहां KSCA कॉल्ट्स के लिए खेल रहे हैं. वहीं अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम का हिस्सा हैं.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही खिलाड़ी आलराउंडर हैं और गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं उनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ बतौर बल्लेबाज खेला करते थे. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते हैं कि दोनों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कैसा है.
Samit Dravid का कैसा है टूर्नामेंट में प्रदर्शन
सबसे पहले हम लोग राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) की बात करें तो उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच खेला है. समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने 4 सितंबर से शुरू हुए ओडिशा के खिलाफ मैच खेला था, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी KSCA की टीम के लिए जब समित द्रविड़ (Samit Dravid) बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने 106 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली. इस दौरान वो सिर्फ 9 रनों से शतक लगाने से चूक गये.
वहीं जब समित द्रविड़ (Samit Dravid) बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने इस मैच में 6 ओवर गेंदबाजी की और 3 ओवर मेडन डालते हुए सिर्फ 8 रन दिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 1.33 की रही, जो अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे कम है.
Arjun Tendulkar का कैसा रहा है प्रदर्शन
बात करें अगर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की तो अर्जुन तेंदुलकर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं, इन 2 मैचों की 3 पारियों में उन्होंने 36 की औसत से 102 गेंदों में 72 रन बनाए हैं. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर के बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं.
अब बात करें अगर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गेंदबाजी की तो इन 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 55 ओवर डाले, जिसमें 201 रन देकर उन्होंने 13 विकेट चटकाए. इसमें से 9 विकेट उन्होंने सिर्फ 1 मैच में ही लिए हैं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का बॉलिंग औसत 15.46 का रहा जबकि इकॉनमी 3.65 की रही. उन्होंने कुल 6 मेडन फेंके.