Anil kumble on gautam gambhir rohit sharma and virat kohli team india

भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेल रही है. टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया (Team India) इस बात से जहां खुश है कि वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने से बस कुछ कदम दूर है.

वहीं इस बात का दुःख भी है कि भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के साथ ही खत्म हो जायेगा. राहुल द्रविड़ ने इस पद पर आगे रहने से मना कर दिया है, इसलिए सभी की निगाहें टीम इंडिया के अगले कोच पर है.

Team India के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने बताई क्या होगी अगले कोच की परेशानी

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा कि टीम इंडिया की कोचिंग करना अलग है. बतौर भारतीय कोच नये कोच को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. अनिल कुंबले विराट कोहली की कप्तानी के दौरान इस भूमिका को निभा चुके हैं, ऐसे में उन्हें मालुम है कि बतौर भारतीय कोच क्या परेशानी हो सकती है.

अनिल कुंबले ने कहा कि भारतीय टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस समय अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, ऐसे में नये कोच को टीम में बदलाव करने के बारे में सोचना होगा और नये खिलाड़ियों को तैयार करना होगा.

अगले भारतीय कोच को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि

“आपको ऐसा शख्स चाहिए जिसका कद बड़ा हो क्योंकि आप निरंतरता चाहते हैं. राहुल ने शानदार काम किया है. उम्मीद है कि उनकी विदाई अच्छी होगी. आपको ये बात भी ध्यान में रखनी होगी आपके कुछ खिलाड़ी अपने करियर के अंत पर खड़े हैं. आपको वो खिलाड़ी चाहिए होंगे जो इस बदलाव से गुजर सकें और ये बात सुनिश्चित कर सकें कि टीम इंडिया की गेंदबाजी या बल्लेबाजी की क्वालिटी पर असर नहीं पड़े.”

गौतम गंभीर को लेकर अनिल कुंबले ने कही ये बात

भारतीय टीम (Team India) के नये कोच के नाम को लेकर सभी उत्सुक हैं, लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गौतम गंभीर का आ रहा है. गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताया था, जिसके बाद उनके टीम इंडिया के कोच बनाने की चर्चा है.

गौतम गंभीर को लेकर पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने कहा कि

“आपको समय देने की जरूरत है। वह निश्चित तौर पर कोचिंग करने में सक्षम हैं. हमने देखा कि गौतम किस तरह से टीम को संभालते थे. वह टीम के कप्तान रहे हैं और फ्रेंचाइजी की भी कप्तानी उन्होंने की है, लेकिन टीम इंडिया की कोचिंग करना थोड़ा अलग रहता है.”

अनिल कुंबले ने आगे कहा कि

 “आपको उन्हें सैटल होने के लिए समय देना होगा. जैसा मैंने कहा कि अगर वह कोच बनते हैं तो उन्हें सिर्फ मौजूदा खिलाड़ियों को ही नहीं देखना बल्कि भारत के भविष्य को भी देखना है.”

ALSO READ: भारतीय टीम का कोच बनते ही Gautam Gambhir ने किया टीम इंडिया में ये बदलाव करने का ऐलान, बाहर होगा ये दिग्गज!