Posted inक्रिकेट, न्यूज

KKR से रिलीज होने के बाद शाहरुख खान की वजह से आंद्रे रसेल ने किया IPL से संन्यास का ऐलान, अब मिलेगी इतनी सैलरी

andre russell
KKR से रिलीज होने के बाद शाहरुख खान की वजह से आंद्रे रसेल ने किया IPL से संन्यास का ऐलान, अब मिलेगी इतनी सैलरी
News on WhatsAppJoin Now

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले केकेआर के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. आंद्रे रसेल को 15 नवंबर को केकेआर (KKR) ने रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन अब 15 दिन बाद ही इस कैरेबियन खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. आंद्रे रसेल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले केकेआर ने 14 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

अब जब आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, तो ऐसा माना जा रहा है कि उनके संन्यास के पीछे केकेआर की फ्रेंचाइजी का ही हाथ है, क्योंकि उनके संन्यास के तुरंत बाद ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है.

Andre Russell ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी

वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) केकेआर से काफी समय से जुड़े हुए हैं, लेकिन पिछले 2 सीजन उनके खराब प्रदर्शन के बाद अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया और अपने 14 करोड़ रूपये बचाए थे. इसके बाद अब आज आंद्रे रसेल ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और संन्यास का ऐलान कर दिया है. आंद्रे रसेल ने लिखा कि

“मैं IPL को अलविदा कह रहा हूं, लेकिन इस रंग को नहीं. IPL में ये सफर कितना शानदार रहा है. 12 सालों की यादें और KKR परिवार से खूब प्यार मिला. मैं अभी भी दुनिया की अन्य क्रिकेट लीग में छक्के लगाऊंगा और विकेट लेता रहूंगा. पता है सबसे अच्छी बात क्या है? मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं. आप मुझे KKR सपोर्ट स्टाफ में नए किरदार में देखेंगे. 2026 में मैं पॉवर कोच के रूप में नजर आऊंगा. नया अध्याय लेकिन वैसी ही ऊर्जा. हमेशा ही नाइट रहूंगा.”

पॉवर कोच को भूमिका में नजर आएंगे आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने संन्यास के साथ ही इस बात की भी घोषणा कर दी है, कि वो केकेआर की टीम के साथ जुड़े रहेंगे. अब आंद्रे रसेल केकेआर के पॉवर कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं. बतौर पॉवर कोच उनकी जिम्मेदारी अपने टीम के बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट लगाने की कला सिखाने की होगी. गौरतलब है कि आंद्रे रसेल खुद विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर की टीम आंद्रे रसेल को लगभग 2 करोड़ रूपये की सैलरी दे सकती है. आईपीएल से आंद्रे रसेल ने संन्यास ले लिया है, लेकिन वो दूसरे टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे.

आंद्रे रसेल के आईपीएल आंकड़ो पर एक नजर:

  • मैच: 140
  • पारी: 115
  • रन: 2651
  • सर्वाधिक स्कोर: 88*
  • औसत: 28.2
  • स्ट्राइक रेट: 174.17
  • अर्धशतक: 12
  • चौके: 186
  • छक्के: 223

ALSO READ: IND vs SA: टॉस हारते ही केएल राहुल ने बदल दी प्लेइंग 11, ऋषभ पंत हुए बाहर, इन 11 खिलाड़ियों को पहले वनडे में मिला मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...