अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. अजिंक्य रहाणे ने लगभग 10 सालों तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला और इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगभग 5 हजार रन बनाया है. हालांकि पिछले 14 महीने से उन्होंने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपना अंतिम मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब 36 साल के हैं और टीम इंडिया में अब उनकी वापसी मुश्किल है, लेकिन इसी बीच अजिंक्य रहाणे को एक टीम से खेलने का ऑफर मिला है और वो उस टीम के लिए कप्तानी करते हुए जल्द मैदान पर नजर आयेंगे.
Ajinkya Rahane की कप्तानी में मुंबई ने जीता था रणजी ट्रॉफी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए टीम को चैम्पियन बनाया था. अब मुंबई की टीम ईरानी ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाना चाहती है. अजिंक्य रहाणे के अलावा टीम में शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी मुंबई की टीम में वापसी हो सकती है.
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मुंबई की टीम की कप्तानी कर सकते हैं, मुंबई के पास दूसरे भी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट चाहता है कि अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ही मुंबई की कमान संभाले. अजिंक्य रहाणे ने पिछले सीजन मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताई थी और उसके पहले विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का जिताया था.
श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के पास भी खुद को साबित करने का अच्छा मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसके पहले बुची बाबू टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी में उन्होंने खेला, लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था. अब क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी ट्रॉफी में वो मुंबई की टीम में नजर आयेंगे और न्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पास टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका है.
वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोट के बाद लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, ईरानी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उनके पास टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका है. जून में उन्होंने अपने टखने का ऑपरेशन कराया था और उसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं, अभी हाल ही में शार्दुल ठाकुर ने केएससीए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि शार्दुल ठाकुर ने ईरानी ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध कराया है, कल टीम की घोषणा की जा सकती है.