Ajinkya Rahane
14 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को इस टीम ने दिया कप्तान बनने का ऑफर, जल्द मैदान पर आयेंगे नजर

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद भारतीय टीम (Team India) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) जाना है. ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत खेला जाएगा. ये दोनों ही देश आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) से बाहर हो चुकी हैं. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने की दावेदार थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर की कमजोरी टीम इंडिया पर भारी पड़ी.

ऐसे में भारतीय टीम इस बार इस कमजोरी से निकलकर सामने आएगी. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है, इसी कड़ी में अजिंक्य रहाणे ने इस पर खुलकर बात की है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में 35 सदस्यीय सम्भावित टीम फाइनल

बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इंडिया ए के दौरे के लिए बीसीसीआई ने 35 सदस्यीय टीम फाइनल कर लिया है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नही हुई है. बीसीसीआई सूत्र की मानें तो रोहित शर्मा ही इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रह सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई इस दौरे को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहती है.

वहीं इसी बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा की कप्तानी में रजत पाटीदार और करुण नायर (Rajat Patidar and Karun Nair) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है. वहीं इस लिस्ट से एक बार फिर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा का नाम गायब है.

Ajinkya Rahane को है टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

भारतीय टीम की इस 35 सदस्यीय टीम में भले ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम शामिल नही है, लेकिन अजिंक्य रहाणे को अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है. अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान कहा कि

 “मैं फिर से भारतीय टीम में शामिल होना चाहूंगा. अभी भी मेरे अंदर इच्छा, भूख और आग है. फिटनेस के हिसाब से देखा जाए तो कोई दिक्कत नहीं है. मैं एक समय पर एक मैच को देखना चाहता हूं और अभी आईपीएल का सोच रहा हूं. इसके बाद देखता हूं कि आगे क्या होता है. मैं ऐसा शख्स हूं जो कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैदान पर अपना बेस्ट दूं. 100 फीसदी से ज्यादा योगदान रहे. हमेशा से ऐसा ही रहा है, जो चीजें मेरे काबू में हैं उन पर ध्यान देता हूं. मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और मुझे इस समय अपने क्रिकेट में खूब मजा आ रहा है.”

वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आगे कहा कि

“हर दिन जब मैं उठता हूं तो हमेशा लगता है कि मैं कौनसे लक्ष्य हासिल कर सकता हूं. मेरे लिए देश के प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं. मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं. ऑफ सीजन में मैं दिन में दो-तीन सेशन ट्रेनिंग करता हूं. मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुद को फिट रखना बहुत जरूरी है और रिकवरी भी उतना ही जरूरी है. मैं अपनी डाइट का ख्याल रखता हूं… भारत के लिए खेलने का मोटिवेशन अभी भी हैं. मुझमें अभी भी जज्बा है और मुझे अभी भी इस खेल से प्यार है.”

ALSO READ: बड़ी खबर: इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 2 अनजाने खिलाड़ियों को दी टीम में जगह