Ajaz Patel: भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के सामने 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले ने भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर दिया और उसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने टॉस जीतकर सही फैसला लिया और भारतीय टीम को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई.
भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन दूसरे पारी में जब भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला तो भारत की जीत और हार के बीच एजाज पटेल खड़े थे. एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने 6 विकेट लेकर दूसरी पारी में टीम इंडिया की शिकस्त की कहानी लिख दी.
Ajaz Patel ने जीत के बाद पिच को लेकर कही ये बात
एजाल पटेल (Ajaz Patel) ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत के जीत की उम्मीद को पूरी तरह से खत्म कर दिया. एजाज पटेल ने आज शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का विकेट झटका. भारतीय टीम को ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर जीत के करीब ले जा रहे थे, लेकिन अंत में एजाज पटेल ने 6 विकेट लेकर मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया.
न्यूजीलैंड के इस मैच विनर खिलाड़ी से पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जब पूछा गया कि क्या वह घर जाते समय इस पिच की मिट्टी साथ ले जायेंगे? इस पर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने जवाब दिया कि “अभी नहीं, लेकिन यह एक अच्छा विचार है.”
वहीं उन्होंने अपने गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि
“स्पिन गेंदबाजी लय के बारे में है. जब आप ऐसी लय में हों तो आपको इसका अधिकतम लाभ उठाना होगा. जब स्थितियाँ सामने आती हैं, तो आपको इसे गंभीरता से लेना होगा और इसके बारे में कुछ करना होगा. (दूसरे दिन लंच के बाद का स्पैल) मुझे सुबह के सत्र में भी आत्मविश्वास महसूस हुआ, लेकिन स्पिन के मामले में पिच ने मुझे बहुत कुछ नहीं दिया. दोपहर के भोजन के बाद की अवधि में, यह बहुत अधिक हो गया और इससे मुझे अपनी चाल का उपयोग करने और गति को बदलने में मदद मिली. मैंने बस इसे सरल रखने, हवा में गेंद का आकार बनाए रखने और बल्लेबाजों से आगे रहने की कोशिश की.”
Ajaz Patel ने ऋषभ पंत के तारीफों के बांधे पूल
ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए एजाज पटेल ने कहा कि
“उन्होंने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने हमें दबाव में रखा. मुझे पता था कि अगर मैंने उसे अच्छी गेंदें फेंकी तो वह बाहर आकर मुझे मार देगा. इसलिए, मुझे लीक से हटकर सोचना होगा और उसके खिलाफ एक अलग योजना बनानी होगी.”
एजाज पटेल मुंबई के ही रहने वाले हैं और अब ये सीरीज भी खत्म हो चुकी है. ऐसे में जब पोस्ट मैच के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह मुंबई में अपने जन्म स्थान जोगेश्वरी का दौरा करेंगे? इस पर एजाज पटेल ने कहा कि “नहीं, इस बार नहीं.”