TEAM INDIA ICC T20 WORLD CUP 2024
TEAM INDIA ICC T20 WORLD CUP 2024

भारतीय टीम (Team India) इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. भारतीय खिलाड़ी पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी दूसरी टीमों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के चीफ ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद से लोग भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की तारीफ़ कर रहे हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल अजय जडेजा हैं.

फ्री में Ajay Jadeja ने किया अफगानिस्तान के लिए काम

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने खुलासा किया है कि अजय जडेजा ने आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जो काम किया था, उसके लिए 1 रुपया भी नहीं लिया था.

आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान अजय जडेजा ने 3 महीने तक अफगानिस्तान टीम के साथ काम किया और टीम को इतना मजबूत बनाया कि अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 के दौरान 3 बड़ी टीमों को मात दी. अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ़ है.

अजय जडेजा के कार्यकाल में अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी विश्वस्तरीय टीम को शिकस्त दी. हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया को भी मात दे सकती थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर मैच अफगानिस्तान से छीन लिया था, नहीं तो इस लिस्ट में विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया भी शामिल होती.

इस वजह से अजय जडेजा ने नहीं लिया अफगानिस्तान से 1 भी रुपया

अजय जडेजा ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपने काम का 1 भी रुपया क्यों नहीं लिया, इसका खुलासा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने कहा कि

“अजय जडेजा ने हमसे कहा कि अगर टीम अच्छा खेलेगी, तो यही उनके लिए पैसा और ईनाम होगा.”

बात करें अगर अजय जडेजा के नेट वर्थ की तो उनकी कुल नेटवर्थ 1455 करोड़ रूपये है. अजय जडेजा राजा महाराजों के वंश से आते हैं. अजय जडेजा गुजरात के नवानगर शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं. रणजीत सिंह जी और दिलीप सिंह जी उन्ही के वंशज हैं.

ALSO READ: चिराग पासवान ने सिर्फ 1 फिल्म के बाद ही क्यों छोड़ दिया था बॉलीवुड, अब खोला राज, कंगना रनौत पर बोल गये ये बड़ी बात