शतक, शतक, शतक.. अजित आगरकर ने जिसे चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, लगातार शतक ठोक दिया करारा जवाब, दुबई में होगा रोहित को पछतावा
शतक, शतक, शतक.. अजित आगरकर ने जिसे चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, लगातार शतक ठोक दिया करारा जवाब, दुबई में होगा रोहित को पछतावा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुए अब ज्यादा समय हो चुका है. इस टीम के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया. मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को कमान दी गयी. इससे पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया.

लेकिन वही टीम का ऐलान हुआ तो कई नाम को स्क्वाड से बाहर होने पर फैन्स को चौकाया तो वही कुछ खिलाड़ी जो रन बनाने बाद भी सेलेक्ट नहीं किये गये जिसके बाद फैन्स ने चयनकर्ता को जमकर आलोचना भी की. अब ऐसे खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी से नजरअंदाज हुए वह जमकर शतक पर शतक ठोक रहे है.

शतक, शतक, शतक.. चैंपियंस ट्रॉफी से से बाहर होने के बाद

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अभी वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच के बीच कप्तान रोहित का फॉर्म नहीं दिखा. लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी का बल्ला नहीं थमने का नाम ले रहा है. चयनकर्ता ने उसे चैंपियंस ट्रॉफी से नजरंदाज कर दिया. जी हाँ हम बात कर रहे है करुण नायर की जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऐलान होने से पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी में शतक पर शतक ठोक रहे थे.

वनडे फ़ॉर्मेट में खेल गये विजय हजारे में उन्होंने 5 लगातार शतक ठोका था. और अब उसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं है. रणजी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में करुण नायार  शनिवार को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ विदर्भ के लिए शतक ठोका है.

अजित आगरकर को दिया करारा जवाब, रोहित को होगा पछतावा

ऐसा माना जा रहा था करुण नायर का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब करुण नायर ने एक बार फिर शतक पे शतक ठोकना शुरू कर दिया है. बता दें, उनकी टीम मुश्किल स्थिति में थी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 44 रनों पर ही उसने अपने तीन विकेट खो दिए थे तब करुण नायर ने आकर अपने शतक एक दम पर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. और नायर दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे। वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 180 गेंदों का सामना कर 14 चौके और एक छक्का मारा.

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन नायर का ये रणजी ट्रॉफी में कुल तीसरा शतक है. रणजी ट्रॉफी में उनका ये लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया था और 105 रन बनाए थे.

ALSO READ:IND vs ENG: दूसरे वनडे के लिए Team India की प्लेइंग 11 आई सामने, 2 बदलाव के साथ उतरेगा भारत, इन 2 की छुट्टी!