टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच होने वाले T-20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी कि 25 जनवरी को चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है. पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई थी. नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था. इंग्लैंड के गेंदबाद अपनी क्षमता के अनुरुप प्रर्दशन नहीं कर पाए थे, जिस कारण इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है.
इंग्लैंड की टीम में नए गेंदबाज की हुई एंट्री
बीते मुकाबले में इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हो पाए थे, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की ओर से एटकिंसन के जगह ब्रायडन को टीम में शामिल किया है जो कि दाएं हाथ से काफी तेज गेंदबाजी करते है.
बता दें कि ब्रायडन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच, 19 वनडे मैच के साथ-साथ 4 T-20 मैच खेले हैं, जिसमें कर्स ने टेस्ट मैच के दौरान 27 विकेट, ODI के दौरान 23 और T-20 के दौरान 6 विकेटों को अपने नाम किया है.
इसी के साथ टीम ने दूसरे T-20 मुकाबले के लिए जेमी स्मिथ को विकेटकीपर के तौर पर 12वें खिलाड़ी के रुप में नामित किया है. T-20 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया था. जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी एटकिंसन टीम के लिए सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए थे इन्होंने 2 ओवर में 38 रन दिए थे.
जिसमें इनके पहले ओवर में टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 22 रन बनाए थे. हालांकि वो ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
दूसरे T-20 के मुकाबले के लिए इंग्लैंड
T-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के दौरान इंग्लैंड टीम में बेन डकेट, फिल सॉल्ट, मार्क वुड, जेमी ओवर्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, लियाम लिविंगस्टोन, मार्क वुड जैसे खिलाड़ी मैदान में दिख सकते हैं. इसके साथ ही 12वें खिलाड़ी के तौर पर जेमी स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है.
इन 14 खिलाड़ियों में 11 का होगा चयन
भारतीय टीम में दूसरे मुकाबले के लिए संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई,अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी मैदान में धमाल मचा सकते हैं. इसमें ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी बेंच पर नजर आ सकते हैं.