WTC FINAL IND VS SA VS AUS

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस और दिलचस्प हो चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद WTC Final की रेस और रोमांचक हो चुकी है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से 6 टीमें पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं, वहीं अब इस रेस में सिर्फ 3 टीमें ही बाकी रह गईं हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने वाली 3 टीमों में कौन सी टीम हैं और इन 3 टीमों में कौन सी 2 टीमें फाइनल में जगह बना सकती हैं, आइए जानते हैं.

WTC FINAL खेलने की दावेदार हैं ये 3 टीमें

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दावेदार 3 टीमों की बात करें तो इसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें शामिल हैं. वहीं बाकी 6 टीमें न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का सफर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से खत्म हो चुकी है.

अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 10 मैचों में 6 जीत की वजह से 76 पॉइंट्स और 63.33 पीसीटी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर बनी हुई है, वहीं 15 मैचों में 9 जीत और 106 पॉइंट्स एवं 58.89 पीसीटी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है.

इस लिस्ट में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है, भारतीय टीम ने इस चक्र में खेले गये 17 मैचों में 9 में जीत हासिल की है, तो 2 मैच ड्रा रहा है, वहीं 6 मैचों में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के 114 पॉइंट्स हैं, लेकिन टीम का पीसीटी 55.88 का है, जिसकी वजह से टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है.

WTC FINAL खेलने के लिए किस टीम का क्या है समीकरण

WTC FINAL खेलने की सबसे प्रबल दावेदार में साउथ अफ्रीका की टीम है. साउथ अफ्रीका एक समय इस रेस में कहीं भी नही दिख रही थी, लेकिन अचानक से टीम ने बांग्लादेश को 2-0 और फिर श्रीलंका को 2-0 से शिकस्त देने के बाद फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार बन गई है. साउथ अफ्रीका को अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर साउथ अफ्रीका इन 2 मैचों में से 1 में जीत दर्ज करती है, तो वो फाइनल में जगह बना लेगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया टीम को अभी 4 मैच इस चक्र में खेलने हैं, जिसमे 2 मैच भारत के खिलाफ तो 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, अगर भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया को 1 मैच में शिकस्त झेलना पड़ा, तो उसे फाइनल खेलने के लिए श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे.

तीसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम को अगर फाइनल खेलना है, तो उसे बाकी बचे अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी, इसके वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा सकता है.

ALSO READ: IND vs AUS: चौथा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, ओपनर बल्लेबाज को बाहर कर इस अनजान खिलाड़ी को किया शामिल, खौफ में रोहित