चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में होस्ट पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार मिला. अब भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ना है. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आगाज करेगी. भारत ने हाल ही टी20 विश्वकप चैंपियंन भी बने. लेकिन उसके बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का मौका रोहित के कप्तानी में गंवा भी दिया. जिसके बाद खूब आलोचना हुई. रोहित के कप्तानी और टीम में जगह देने पर सवाल उठने लगे. वही अब रोहित के पास चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन करने का मौका है, वही बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव भी बना हुआ है.
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते भारत को मिलेगा नया कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का कैसा प्रदर्शन रहता है. फिर BCCI इसकी समीख्सा करेगी और खराब होने कई खिलाड़ी पर गाज गिर सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कमान अभी रोहित के हाथ में है. लेकिन अब उनकी उम्र जल्द ही 38 साल की हो जाएगी ऐसे में अब वह खुद फैसला ले सकते है. वह टीम की कमान किसी और को मिल सकता है. ऐसी रिपोर्ट भी है कि, BCCI हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना सकती है.
दैनिक भास्कर के मुताबिक रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया यदि चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो हार्दिक नए कप्तान बन सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनें, लेकिन रोहित शर्मा और अजीत अगरकर चाहते थे कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाए.
गंभीर की लग सकती है मुहर
रिपोर्ट में यह खुलासा भी हुआ है कि गंभीर की पहली पसंद हार्दिक है. और ऐसे में हार्दिक के लिए सिर्फ चयनकर्ता अजित अगरकर राजी होते हो जाते है तो यह भारत को पांड्या के रूप में नया कप्तान मिल सकता है. चर्चा यह भी है टी20 में सूर्यकुमार यादव की जगह पांड्या को टी20 कप्तानी सौपी जा सकती है. हालाँकि अब आगे देखना होगा टीम कैसा प्रदर्शन करती है.