चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया और जीत हासिल की है. रोहित शर्मा के कप्तानी में भारत ने लगातार 2 आईसीसी ट्रॉफी जीत लिए. वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में हार का बदला भी भारत ने मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
लेकिन वही बात रेड बॉल क्रिकेट की करे तो भारत को लगतार हार का सामना और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जींटने का सपना गंवा दिया. जिसके बाद से यह अटकले लगने लगी थी टीम के नेतृत्व में अब बदाव देखने को मिल सकता है. वही टेस्ट, टी20 और वनडे में अलग अलग कप्तान दिख सकते है.
भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में यह खिलाड़ी कप्तान
भारतीय टीम का हाल ही टेस्ट में प्रदर्शन देखते हुए ऐसी खबरे आने लगी थी रोहित शर्मा कप्तानी पद से छुट्टी हो सकती है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने के बाद अब BCCI रोहित के समर्थन में उतर चुकी है. भारत को अगला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. इस सीरीज में भारत के नए कप्तान का अनुमान था.
लेकिन अब यह साफ़ हो चुका रोहित ही इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के बाद बीसीसीआई का रोहित पर भरोसा और बढ़ गया है. सिलेक्टर्स अभी रोहित से टेस्ट की कप्तानी लेने के कोई मूड में नहीं हैं. इसलिए जून में खेले जाने वाले सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे.
टी20 और वनडे में यह खिलाड़ी कप्तान
भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप 2024 में विजेता बनने के बाद रोहित ने संन्यास लिया और सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया गया. लेकिन हालिया के प्रदर्शन को देखते हुए टी20 विश्वकप 2026 तक कप्तानी में अगर सूर्या को हटाया जाता है हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना जा सकता है. हालाँकि वही वनडे और टी20 में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में वनडे के लिए भी अभी रोहित कप्तानी करते दिख सकते है.