अगले महीने Team India को इंग्लैंड का दौरा करना हैं। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। वही रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद से ही टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खबर तो यह भी है की टीम के एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी लंबे समय के बाद टेस्ट फॉर्मेट में अपनी वापसी कर रहे हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में Team India का खूंखार खिलाड़ी की वापसी
Team India का यह धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या है। साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू दर्ज करने वाले इस खिलाड़ी ने 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं लंबे समय के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर से टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर सकता है।
इस वजह से दोबारा भारतीय टीम में वापसी करेंगे हार्दिक
दरअसल टीम इंडिया (Team India) में हार्दिक की वापसी लगभग त मानी जा रही है। माना जा रहा है की हार्दिक को लीडरशिप की बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रोहित के कप्तानी पद से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट फॉर्मेट में एक नए कप्तान की जरूरत है। हालांकि रोहित के बाद वैसे तो यह जिम्मेदारी गिल को सौंप जा सकती है और कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। हार्दिक के पास कप्तानी और उप कप्तानी दोनों का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।
टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
बात अगर भारतीय टीम (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन की करें तो अब तक इस खिलाड़ी ने कुल टेस्ट में 11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 18 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 31.29 की औसत के साथ 532 रन बनाए हैं। हालांकि हार्दिक के नाम एक शतक और चार अर्धशतक भी मौजूद है। लेकिन वही बात अगर उनकी गेंदबाजी की करें तो हार्दिक ने 11 मुकाबले में 19 इनिंग के दौरान 3.38 की इकोनॉमी रेट के साथ 17 विकेट लेने का काम किया है।