ऋतुराज की वापसी, मयंक- उमरान मलिक को मौका, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
ऋतुराज की वापसी, मयंक- उमरान मलिक को मौका, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारतीय टीम को अगले साल अफगानिस्तान का दौरा करना है. हालांकि टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज खेलने में ब्यस्त है. अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. अगले साल  सितंबर में ये सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में साल के अंत तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा. ये सीरीज अफगानिस्तान में ही खेली जाएगी. ऐसे में इस सीरीज में किन -किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

कम उम्र के वैभव को मिलेगा मौकाः

इस सीरीज में युवा बल्लेबाज जो इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी शामिल थे. सबसे कम उम्र के वैभव ने को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा था.हाल ही में हुआ अंडर 19 एशिया कप में उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगातार राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल होने को सही ठहराया था. ऐसे में अगर इस बार के आईपीएल सीजन में वैभव अच्छा प्रर्दशन करने में कामयाब हो जाते हैं तो अफगानिस्तान के साथ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

ऋतुराज की हो सकती है वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ की इस सीरीज में वापसी हो सकती है. गायकवाड़ ने पिछली बार जिम्बांबे के खिलाफ मैच में अच्छा प्रर्दशन किया था, इसके बावजूद उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ उनको मौका दिया जा सकता है.

उमरान को मिलेगा मौका

अपनी रफ्तार भरी गेंदों से सनसनी मचाने वाल जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की इस बार टीम इंडिया में वापसी के आसार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. उमरान भारतीय टीम के लिए पहले ही पदार्पण मैच खेल चुके हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक उन्होंने अच्छा प्रर्दशन नहीं किया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया. ऐसे में अफगानिस्तान सीरीज में वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीमः

सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, वैभव सूर्यवंशी, सांई सुदर्शन, मुशीर खान, अभिषेक पोरेल, तनुष कोटियान, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई, हर्षित राणा, उमरान मलिक, मयंक यादव

ALSO READ:चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट की टीम से हुई छुट्टी, खुद ICC ने लिए यह फैसला