अभिषेक शर्मा बने उपकप्तान, रोहित का चहेता बना कप्तान, इमर्जिंग एशिया कप के लिए बदली 15 सदस्यीय भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा बने उपकप्तान, रोहित का चहेता बना कप्तान, इमर्जिंग एशिया कप के लिए बदली 15 सदस्यीय भारतीय टीम

टी20 विश्वकप 2024 के बाद इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन होने वाला है. यह टूर्नामेंट ओमान में  18 से 27 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर चुका है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है इस ग्रुप का हिस्सा पाकिस्तान भी है. पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 19 अक्टूबर को खेला जायेगा. इसके अलावा भारतीय टीम 21 अक्टूबर को यूएई और 23 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ मैच खेलेगी.

अभिषेक शर्मा बने उपकप्तान, तिलक वर्मा कप्तान

इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में एक बदलाव किया गया है जिसका ऐलान आज BCCI ने किया है. अभिषेक शर्मा को इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाया गया है. वही रोहित के चहेते तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया है. इस टीम में आईपीएल के ही खिलाड़ी को मौका दिया गया है. जिनमें पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अनुज रावत, लखनऊ सुपर जाइंट्स के आयुष बडोनी और कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह शामिल हैं.

गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा (KKR), आर साइ किशोर (गुजरात टाइटंस), रितिक शोकीन (मुंबई इंडियंस) और रसिख सलाम (दिल्ली कैपिटल्स) नजर आयेंगे. बता दें, यह टूर्नामेंट पहली बार टी20 में हो रहा है.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आकिब खान, अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, रितिक शौकीन, आर साई किशोर, राहुल चाहर, रसिख सलाम.

ALSO READ:127 नाबाद, 191, 116,…157 नाबाद… 200 नाबाद, 72 पिछले 10 पारियों में शतक पर शतक ठोक रहा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में जगह मिलना तय