Abhishek Sharma: भारत (Indian Cricket Team) को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बाद आज तक वो आलराउंडर खिलाड़ी नहीं मिल सका जो अकेले दम पर भारत (Team India) को मैच जीता सके, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जरुर भारतीय टीम में आए, लेकिन अक्सर वो फिटनेस और चोट की वजह से बाहर ही रहते हैं ऐसे में भारत को एक ऐसे आलराउंडर की जरूरत है, जो शानदार बल्लेबाजी कर सके और जरूरत पड़ने पर भारत को विकेट निकाल कर भी दे सके.
अब युवराज सिंह ने खुद अपना विकल्प भारतीय टीम को दे दिया है, जो टीम इंडिया में युवराज सिंह की भरपाई कर सकता है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर अपनी प्रतिभा का लोहा सभी से मनवाया है.
Abhishek Sharma ने जब 26 बाउंड्री लगा 169 रनों की खेली पारी
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमे वो भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह से टिप्स लेते नजर आ रहे थे. युवराज सिंह इस खिलाड़ी को कोविड-19 के दौरान से ही कोचिंग दे रहे हैं. युवराज सिंह ने उस दौरान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह के उपर काम करना स्टार्ट किया था और आज ये तीनो खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह सिर्फ युवराज सिंह की वजह से बना पाए.
इन खिलाड़ियों में काबिलियत कूट-कूट कर भरी थी, लेकिन उसे निखारने का काम युवराज सिंह ने किया था. आज हम अभिषेक शर्मा की एक ऐसी पारी की बात करने वाले हैं, जो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खेली थी और इस दौरान मात्र 38 ओवरों में अपनी टीम को जीत दिला दी.
विजय हजारे 2021 में सर्विसेज की टीम के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए खेलते हुए 117 गेंदों में 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 169 की तूफानी पारी खेली. इस मैच में सर्विसेज की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए और पंजाब की टीम को 261 रनों का लक्ष्य दिया.
इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और प्रभु सिमरन (Prabhsimran Singh) सिंह ने सिर्फ 38 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और पंजाब ने ये मैच 9 विकेट से अपने नाम किया था. इस दौरान प्रभ सिमरन सिंह ने 72 रन की शानदार पारी खेली थी.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का टी20 और लिस्ट ए करियर है शानदार
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भारत के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं, उन्होंने भारत के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में 31 की औसत से 124 रन बनाए हैं, जिसमे 1 शतक शामिल है. वहीं उनके ओवर आल टी20 करियर पर नजर डाले तो इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 109 टी20 मैचों की 106 पारियों में 30 की औसत से 2795 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं.
वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिस्ट ए करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 53 मैच की 52 पारियों में लगभग में 32 की औसत से और 92 के स्ट्राइक रेट से 1547 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है.