Abhishek Sharma: 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बतौर ओपनर टीम इंडिया में शामिल किया है. इसके साथ ही दूसरे ओपनर के तौर पर 2 नाम सामने आ रहे हैं.
पहला नाम है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का तो वहीं दूसरा नाम है केकेआर (KKR) और टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) का. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ जा सकते हैं.
Abhishek Sharma बतौर ओपनर फाइनल
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात करें तो इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में डेब्यू किया था, पहले ही मैच में अभिषेक (Abhishek Sharma) बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने अपनी क्लास दिखाई और शतकीय पारी खेली. इसके बाद यशस्वी जायसवाल के टीम से जुड़ने की वजह से उन्हें नंबर 3 पर मौका दिया गया, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक भारत के लिए 4 मैच खेले हैं, जिसमे बतौर ओपनर 2 मैच खेले, जिसमे पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गये, तो वहीं दूसरी पारी में 100 रन बनाए, इसके अलावा 2 मैच इस खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में खेलने को मिला जहां वो दोनों मैच मिलाकर सिर्फ 24 रन बना सके. ऐसे में अब उन्हें एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर ओपनर मौका मिलना तय है.
Sanju Samson कर सकते हैं Abhishek Sharma के साथ पारी की शुरुआत
संजू सैमसन को जब भी टीम इंडिया में मौका मिलता है वो फ्लॉप हो जाते हैं, जबकि आईपीएल में उनका बल्ला जमकर गरजता है और यही कारण है कि आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मौका मिला था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नही मिला था.
संजू सैमसन के फ्लॉप शो के पीछे उनकी मनपसंदीदा पोजीशन पर बल्लेबाजी न करना हो सकता है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के लिए वो पारी की शुरुआत या फिर नंबर 3 पर खेलते हैं, जबकि भारत के लिए उन्हें नंबर 5 या 6 पर खेलने को मिला है, ऐसे में कोच गौतम गंभीर इस बार उन्हें बतौर ओपनर बांग्लादेश के खिलाफ मौका दे सकते हैं.
अब संजू सैमसन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलने को तैयार हैं. बतौर ओपनर ये खिलाड़ी हिट साबित हो सकता है. अगर संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में कुल 4419 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 352 चौके और 206 छक्के जड़े हैं.
ऐसे में अगर देखा जाए, तो उन्होंने लगभग 2600 से ज्यादा रन चौके छक्के से बनाए हैं, जबकि 1800 से कम रन सिंगल और डबल से बनाए हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी हर सिंगल या डबल के बाद एक चौका या छक्का जड़ने की काबिलयत रखता है.