Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 61 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम इंडिया को 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस समय ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, अब कल जो भी टीम जीतेगी वो अजेय बढ़त हासिल करेगी.
भारत (Team India) के लिए अब तक इस सीरीज में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और आवेश खान (Avesh Khan) का प्रदर्शन सबसे बेकार रहा है. अब तक ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में कोई प्रभाव नही छोड़ सके हैं. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी सीरीज हो सकता है, इसके बाद इन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
अभिषेक शर्मा और आवेश खान का आखिरी दौरा
भारतीय टीम (Team India) के टी20 विश्व कप जीतने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरा किया था. इस दौरान भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज जीती थी, इसी सीरीज में अभिषेक शर्मा को डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन अपने डेब्यू मैच में वो खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद से अभिषेक शर्मा अब तक 8 मैच और खेल चुके हैं और इन 8 मैचों में उनके बल्ले से लगभग 9 की औसत से सिर्फ 70 रन निकले हैं.
वहीं बात अगर आवेश खान की करें तो उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 मैचों की 24 पारियों में लगभग 9 की इकॉनमी से 752 रन खर्च किए हैं और इस दौरान उन्हें सिर्फ 27 विकेट हासिल हुए हैं. ऐसे में देखें तो वो हर मैच में सिर्फ 1 विकेट लेते हैं, तो 4 ओवर में लगभग 36 रन खर्च कर देते हैं, जो दूसरे गेंदबाजों के उपर दबाव डालता है.
पहले 2 टी20 मैचों में कैसा रहा है इन दोनों का Team India के लिए प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) ने अब तक 4 मैचों में 2 मैच खेले हैं, जिसमे पहले मैच में अभिषेक शर्मा 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाए थे, तो वहीं अगर पहले मैच में आवेश खान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2.5 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमे 9.90 की इकॉनमी से 28 रन खर्चे थे और उन्हें 2 विकेट हासिल हुए थे, जिसमे 1 विकेट ट्रिस्टन स्टब्स का था, तो वहीं दूसरा विकेट केशव महाराज का था. इस मैच को भारतीय टीम ने 61 रनों से जीता था.
वहीं बात करें अगर दूसरे टी20 की तो इस टी20 मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले से 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन निकले थे, जबकि आवेश खान ने दूसरे टी20 में 3 ओवर गेंदबाजी की और 7.70 की इकॉनमी से 23 रन खर्च किए थे, जबकि उन्हें कोई भी सफलता हाथ नही लगी थी.