Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 साल से टीम इंडिया में ढोए जाने के बावजूद नहीं हुआ डेब्यू तो भड़के अभिमन्यु ईश्वरन के पिता, गंभीर ने लगाया बड़ा आरोप

ईश्वरन
ईश्वरन

टीम इंडिया इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेल रही है। भारतीय टीम की पहली पारी महज 224 रन ही आलआउट हो गई। वहीं इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस सीरीज में उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। वहीं आखिरी मैच में करूण नायर को एक बार फिर से टीम में मौका दिया गया।

अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन अपने बेटे के साथ हुई इस नाइंसाफी से बहुत नाराज हैं और उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि उनके बेटे के साथ नाइंसाफी हो रही है।

बता दें कि अभिमन्यु ईश्वर को टीम में तो शामिल किया जाता है लेकिन वो साल 2021 से लेकर अभी तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को साल 2021 में टीम में शामिल किया गया था, तबसे लेकर अबतक वो टीम के स्कवाड में तो रहते हैं लेकिन उन्हें आज तक किसी मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

क्रिकेटर के पिता का फूटा गुस्साः

अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन ने अपने बेटे को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल ना किए जाने के कारण टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर की आलोचना की है। अभिमन्यु के पिता ने कहा, मैं अपने बेटे अभिमन्यु के टेस्ट डेब्यू का इंतजार करने सिर्फ दिनों की गिनती नहीं कर रहा हूं। अब तीन साल हो गए हैं। एक खिलाड़ी का क्या काम होता है रन बनाना, उसने वो करके दिखाया है। कहा कि लोगों ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में इंडिया ए के दो मैचों में अच्छा प्रर्दशन नहीं किया और टीम में जगह नहीं बना पाया, जोकि सही भी है। लेकिन जब अभिमन्यु ने BGT होने से पहले अच्छा प्रर्दशन किया था, उस दौरान करूण नायर टीम में थे। अभिमन्यु ने लगभग 864 रन बनाए हैं।

पिता ने कहा, मेरा बेटा थोड़ा उदास लग रहाः

अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन ने ये भी इस दौरान बताया कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल के प्रर्दशन के माध्यम से सुर्खियों में आ जाते हैं हालांकि टेस्ट टीम का चयन करते समय आईपीएल के प्रर्दशन को ध्यान में नहीं रखना चाहिए। अभिमन्यु के पिता ने आगे कहा, उन्होनें करूण नायर को मौका दिया, ठीक है।

करूण नायर ने 800 से ज्यादा रन बनाए। चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया लेकिन मेरा बेटा थोड़ा उदास लग रहा है। कहा कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल के प्रर्दशन के आधार पर जल्दबाजी में फैसला ले लेते हैं जिससे उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल जाती है। कहा कि टेस्ट टीम का चयन करते समय रणजी, दलीप और ईरानी ट्रॉफी के दौरान किए गए प्रर्दशन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन करना चाहिए।

ALSO READ:इंग्लैंड में भारत की लाज बचाने वाला खिलाड़ी IPL 2026 में बनेगा कोलकाता नाईट राइडर्स का नया कप्तान, रहाणे की छुट्टी

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...