Team Indiaऔर इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफेल्ड ग्राउंड में खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में मिली करारी शिकस्त के बाद Team India बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतरी है। ताकि वह चौथे मुकाबले को जीत कर सीरीज में बराबरी करने की पूरी कोशिश कर सके चौथे मुकाबले के लिए जहां Team India में शार्दुल ठाकुर और साईं सुदर्शन ने अपनी वापसी को दर्ज कराया है तो वही टीम में अंशुल कंबोज ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार लंबे समय से Team India में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहा है। लेकिन गंभीर उसे टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे।
3 साल से कर रहा है Team India डेब्यू का इंतजार
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन है। जिन्हें पहली बार साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस खिलाड़ी को वहां भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला जबकि उसे दौरे पर कई सारे नए खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद अभिमन्यु को कई सारी सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया गया लेकिन अभी तक यह खिलाड़ी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हुआ है। बता दे की अभिमन्यु के टीम इंडिया के टीम में शामिल होने के बाद अब तक कुल मिलाकर 15 खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू दर्ज कर चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ अंशुल कंबोज ने किया टेस्ट डेब्यु
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए हरियाणा के करनाल से आने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपना टेस्ट डेब्यू दर्ज कराया है। बता दें कि तीसरे टेस्ट में छोटे हुए आकाशदीप की जगह उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि टीम के हेड कोच गंभीर को उनसे चौथे टेस्ट मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन करने की काफी उम्मीद है।
अभिमन्यु के क्रिकेट आंकड़े
बात अगर अभिमन्यु ईश्वर के घरेलू क्रिकेट में आंकड़ों की करें तो उनका करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 103 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 48.70 की औसत के साथ 7841 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। उनके नाम 27 शतक और 31% तक मौजूद है लिस्ट ए क्रिकेट की अगर बात करें तो उन्होंने 89 मैचों में 79.03 की औसत के साथ 3857 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है। इतना ही नहीं उनका नाबाद स्कोर 149 रनों का रहा है।