AB de Villiers: आगामी टी20 विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 2 जून से टूर्नामेंट का बिगुल बज जाएगा। इसी के साथ पूर्व क्रिकेटरों ने टूर्नामेंट को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणियां करना भी शुरू कर दी है। सभी पूर्व खिलाड़ी अपने अंदाजे से सेमीफाइनल की चार टीमों के नाम बता रहे हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए अपनी चार टीमें चुन ली है। आईये जानते है इन चार टीमों के बारे में।
AB de Villiers ने इन चार टीमों को चुना
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों को चुन लिया है। इसमें उन्होंने भारत, आॅस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को चुना है। इनमें भारत, आॅस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टूर्नामेंट का खिताब एक एक बार जीत चुकी है। जबकि दक्षिण अफ्रीका अब भी अपने पहले खिताब की तलाश में हैं।
वही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इन टीमों में विश्व कप की दो सबसे सफल टीमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को नहीं चुना है। जो दो-दो बार खिताब जीत चुकी है। जबकि इस बार विश्व कप की मेजबानी भी वेस्टइंडीज कर रहा है। इसके बावजूद डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में जगह नहीं है। जो कि काफी हैरान करने वाला फैसला है।
2 जून को होगा पहला मैच
टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून को टेक्सास में अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 और 27 जून को खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
कौन किस ग्रुप में
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी