Posted inक्रिकेट, न्यूज

4 4 4 4 4 4…नाइट वॉचमैन नहीं बल्लेबाज भी शर्मिंदा हो जाये, आकाशदीप ने ओवल में मचाई तबाही, भारत की बचाई लाज, बना दिया रिकॉर्ड

4 4 4 4 4 4...नाइट वॉचमैन नहीं बल्लेबाज भी शर्मिंदा हो जाये, आकाशदीप ने ओवल में मचाई तबाही, भारत की बचाई लाज, बना दिया रिकॉर्ड
4 4 4 4 4 4...नाइट वॉचमैन नहीं बल्लेबाज भी शर्मिंदा हो जाये, आकाशदीप ने ओवल में मचाई तबाही, भारत की बचाई लाज, बना दिया रिकॉर्ड

टीम इंडिया और इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया अगर इस मैच में जीत अर्जित कर लेती है तो सीरीज बराबर कर लेगी, इसके साथ ही टीम इंडिया के पास मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त होगी. ओवल में खेले जा रहे 5 वें टेस्ट में भारतीय टीम ने जब दूसरी पारी में जल्द ही दो विकेट गिरा दिए तो शाम के समय नाइट वाचमैन के रूप में आकाशदीप को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भेजा गया।

इसके बाद आकाश ने टीम का कोई विकेट गिरने नहीं दिया. तीसरे दिन की शुरूआत में ही आकाशदीप ने चौका जड़कर अपने इरादों को साफ कर दिया था कि वो लंबी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं। दूसरे दिन स्टंप पर 4 रन बनाने वाले आकाश ने तीसरे दिन शानदार अर्धशतक जमाया।

नाइट वाचमैन के रूप में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें आकाशदीपः 

आकाशदीप ने इस दौरान अर्धशतक बनाने के लिए 70 गेंदो का सहारा लिया। उन्होंने शानदार चौका लगाकर अपना अर्धशतक जमाया। इस दौरान आकाशदीप ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। आकाशदीप ने साल 2000 के बाद नाइट वाचमैन के रूप में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें।

साल 2011 में अमित मिश्रा ने इसी स्थान पर नाइट वाचमैन के रूप में शानदार अर्धशतक लगाया था। अमित मिश्रा ये कारनामा दो बार कर चुके हैं।

आकाशदीप ने 94 गेंदों पर 70.21 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। इस दौरान आकाशदीप और यशस्वी जायसवाल के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई।

जानें क्या होता है नाइट वाचमैनः

नाइट वाचमैन एक ऐसा बल्लेबाज होता है जिसे दिन के खेल के अंत में जब दिन समाप्ति की ओर होता है तो उसको मुख्य बल्लेबाज के स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है। अगर मैच दिन की समाप्ति की ओर है कुछ ही ओवर शेष हैं और कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो उसके स्थान पर जिस बल्लेबाज को मैदान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है। उसे नाइट वाचमैन की संज्ञा दी जाती है। नाइट वाचमैन का काम विकेट को बचाने का होता है ऐसे में उस गेंदबाज को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेता हो।

ALSO READ:अंबाती रायडू ने चुने भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान टॉप 3 पर इन दिग्गजों का कब्जा, नंबर 5 पर हैं विराट कोहली

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...