ICC Champions Trophy 2025 का इंतज़ार खत्म हुआ और आईसीसी ने पूरा शेड्यूल का ऐलान कर दिया. इस बार का का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. लम्बे समय से चल रहे खीचा-तानी के बाद ICC टूर्नामेंट का शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है जिसमे दो वेन्यु पर यह टूर्नामेंट खेला जायेगा. भारतीय टीम का शेड्यूल और वेन्यु फाइनल हो चुका है. इस बार 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है. कुल 15 मैच खेले जायेंगे. पाकिस्तान और दुबई दो जगह पर मैच खेले जायेंगे. भारत के समयानुसार प्रत्येक मैच 2.30 बजे से शुरू होगा. देखे भारत का पूरा मैच.
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल किया जारी
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होगा. जहां पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा. उसके बाद भारतीय टीम की मैच की शेड्यूल की बात करे तो बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में मैच खेलकर टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च 2025 को दुबई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम 3 लीग मैच खेलेगी. साल 2013 में धोनी की कप्तानी में जीत कर भारतीय टीम नेचैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनी थी. अब एक बार और रोहित भारत का सपना साकार कर सकते है.
यहाँ देखे पूरा शेड्यूल
इस टूर्नामेंट में सारी टीमें दो ग्रुप में रखी गयी है.
- ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
- ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
मैच का पूरा शेड्यूल
- 19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
- 20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
- 22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
- 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
- 25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
- 26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
- 27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
- 28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
- 1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
- 2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
- 4 मार्च, सेमीफ़ाइनल 1, दुबई
- 5 मार्च, सेमीफ़ाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
- 9 मार्च, फाइनल, लाहौर/दुबई
- 10 मार्च, रिजर्व डे