IND vs ENG TEAM INDIA ROHIT SHARMA

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड के कल भारत के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपने टीम की घोषणा कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) अभी तक अपने टीम की घोषणा नही कर सका है.

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम (Team India) 7 जनवरी के बाद टीम का ऐलान कर सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 7 जनवरी को खत्म होगी और 9 जनवरी तक भारतीय टीम स्वदेश लौट सकती है, इसके बाद ही टीम का ऐलान होने की सम्भावना है.

रोहित शर्मा कप्तान, तो यशस्वी को मिल सकता है डेब्यू

यशस्वी जायसवाल अब तक भारत (Team India) के लिए 17 टेस्ट और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नही मिला है. ऐसे में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए यशस्वी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथो में ही रहने की उम्मीद है.

इसके अलावा टीम में विराट कोहली और शुभमन गिल को भी मौका मिलना तय है. शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल होगा, क्योंकि अगर यशस्वी को मौका मिलता है, तो वही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे.

मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद वनडे में वापसी

भारतीय टीम (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता की वजह से टीम इंडिया से दूर रखा था, तो वहीं अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और इस दौरान उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना तय है.

मोहम्मद शमी भी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बंगाल के लिए मैदान पर वापसी की है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए RCB ने फाइनल किया अपना कप्तान, विराट-भुवनेश्वर और पाटीदार को नजरअंदाज कर फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी!