IND vs ENG: नितीश रेड्डी बाहर, वाशिंगटन-चहल को एक साथ मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: नितीश रेड्डी बाहर, वाशिंगटन-चहल को एक साथ मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे सीरीज की शुरुआत अगले महीने में होना है. जिसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर होगी. टी20 विश्वकप 2024 के बाद इंग्लैंड और भारत एक बार फिर IND vs ENG टी20 में आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम टी20 विश्वकप के बाद पूरी तरह बदल चुकी है. कप्तान से लेकर कोच और खिलाड़ी तक के नाम बदल चुके है.

भारतीय टीम के लिए अब कप्तान सूर्यकुमार यादव है. रोहित, विराट जडेजा अश्विन जैसे खिलाड़ी अब सन्यास ले चुके है. तो कई सीनियर खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह नहीं बनती. IND vs ENG सीरीज में युवा खिलाड़ी की टीम में भरमार लग चुकी है.

IND vs ENG से नितीश रेड्डी बाहर, वाशिंगटन-चहल एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ी जो अभी टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा है उनका टी20 स्क्वाड में मौका मिल सकता है. भारतीय टीम के लिए अभी हार्दिक पांड्या के विकल्प में गंभीर ने नितीश कुमार रेड्डी को तैयार कर लिया है. उन्हें अब टीम इंडिया में हर फ़ॉर्मेट में खेलते हुए देखने को मिल सकता है. लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको आराम दिया जा सकता है.

भारत को टी20 में हार्दिक पांड्या के साथ रमनदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है. वही टेस्ट सीरीज का ही हिस्सा रहे वाशिंगटन सुन्दर भी टीम इंडिया में एंट्री ले सकते है. मौजूदा समय में वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है. बल्ले से गेंदबाज की पिटाई करते तो गेंद बल्लेबाज को परेशान करते है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मौका

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की डेब्यू भी देखने को मिल सकता है जिसमे गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है पिछले कुछ सीरीज में उनका चयन तो हो रहा है लेकिन डेब्यू नहीं कर सेक है बाए हाथ के इस गेंदबाज की एंट्री टीम इंडिया में हो सकती है. वही तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक कर अपनी जगह पक्की कर चुके है इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में. वही टीम इंडिया के ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा एक बार फिर करते दिख सकते है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, युजवेन्द्र चहल

ALSO READ:IND vs AUS: आकाशदीप ने दिया रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा अपडेट, जानिए हिटमैन बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगे या नहीं?