KKR IPL 2025 SHREYAS IYER

KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हराकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले केकेआर (KKR) ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज करने का फैसला किया था, जिसके बाद से माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी अपने नये कप्तान के नाम का ऐलान जल्द कर सकती है.

मौजूदा समय में केकेआर (KKR) के कप्तान बनने के दावेदारों में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम शामिल है. इसी बीच केकेआर (KKR) के कप्तान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.

अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है KKR का कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर की टीम रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भी ये चर्चा थी कि रिंकू सिंह को केकेआर की टीम अपना कप्तान बना सकती है.

वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद रिपोर्ट्स आने लगी कि फ्रेंचाइजी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना सकती है. वहीं इसके बाद ये खबर आई कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को कप्तान बना सकती है, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है.

इन 4 टीमों को है नये कप्तान की जरूरत

आईपीएल 2025 की 10 टीमों में से 4 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास कप्तान मौजूद नहीं हैं. केकेआर की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया था, वहीं लखनऊसुपर जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कप्तान को रिलीज कर दिया था, ऐसे में इन सभी टीमों को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान की जरूरत है.

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान रहे शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास के ऐलान कर दिया था, ऐसे में उनके कप्तानी का विकल्प भी खाली है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब किंग्स, आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बना सकती है.

ALSO READ: 5 चौके और 10 छक्के श्रेयस अय्यर ने 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ा सबसे तेज शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने लगाया रनों का अंबार