IPL 2025 Rinku Singh KKR

Rinku Singh: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीम को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं आईपीएल 2025 के लिए कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्हें अपने लिए कप्तान की जरूरत है. शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर (KKR_ को भी आईपीएल 2025 के लिए कप्तान की जरूरत है. आईपीएल 2024 में केकेआर को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने फ्रेंचाइजी के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं.

केकेआर को आईपीएल 2024 जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर इस साल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं, श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रूपये में खरीदा था. अब केकेआर के कप्तान बनने के दावेदारों में 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है. इन खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम मौजूदा समय में सबसे आगे है.

केकेआर की कप्तानी को लेकर सवाल पूछने पर Rinku Singh ने कही ये बात

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को उत्तर प्रदेश ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. विजय हजारे ट्रॉफी इस बार 50-50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा. इसके लिए रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. इस दौरान ईएसपीएनक्रिकइंफो ने केकेआर के कप्तानी को लेकर रिंकू सिंह से बातचीत किया.

रिंकू सिंह (Rinku Singh) जो अभी हाल ही में यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स को 2024 का अपनी कप्तानी में विजेता बनाया था,उन्होंने केकेआर की कप्तानी को लेकर कहा कि

“मैं आईपीएल के आने वाले सीजन में केकेआर की कप्तानी को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए अपने प्लान पर फोकस कर रहा हूं. जिससे मेरी टीम साल 2015-16 में जीती गई ट्रॉफी को फिर से हासिल कर सके.”

गेंदबाजी पर भी बोले रिंकू सिंह

यूपी टी20 लीग में मेरठ के लिए 9 मैचों में बतौर कप्तान 210 रन 161.54 की स्ट्राइकरेट से बनाने वाले कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को विजेता बनाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश ने अब से लगभग 8 साल पहले अंतिम बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी.

रिंकू सिंह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि

“मैंने यूपी टी20 लीग में गेंदबाजी में हाथ आजमाया था. वर्तमान क्रिकेट में सभी को एक पूर्ण तरह के पैकेज वाले खिलाड़ी की जरूरत है. एक ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में योगदान दे सके. अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी फोकस कर रहा हूं और बतौर कप्तान यूपी की टीम के लिए मुझे सबसे अहम भूमिका निभानी है. जिसे लिए मैं पूरी तरह से तैयार भी हूं.”

ALSO READ: IPL 2025 में न विराट कोहली और न रजत पाटीदार, यह ऑलराउंडर बनेगा RCB का नया कप्तान! चौकाने वाली रिपोर्ट्स आई सामने