WTC Final Scenario: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों देशों के रिश्ते कुछ खास नही हैं. भारतीय टीम (Team India), पाकिस्तान जाकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) नही खेलना चाहती है, वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए भारत आई थी. हालांकि जब भी दोनों देशों का मुकाबला आईसीसी टूर्नामेंट में होता है, तो बड़ा रोमांचक होता है और आईसीसी इससे काफी बड़ा रेवेन्यु जनरेट करती है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के पिछले 2 चक्र में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना अब तक नही हुआ है, लेकिन अब इन दोनों देशों का मुकाबला 2 अलग-अलग टीमों के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के मैच में भिड़ेंगी और अगर ये दोनों टीम जीतने में सफल रहीं तो मैच का परिणाम पूरी तरह से बदल जायेगा.
WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में कैसी है टीमों की स्थिति
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) की बात करें तो मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) टॉप पर मौजूद है, उसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) है, तो अपने 6 मैचों में 4 मैचों में शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
WTC Final: 30 दिसंबर को तीसरे से पहले स्थान पर पहुंच सकता है भारत
अगर भारतीय टीम बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने में सफल रहा तो भारतीय टीम का पीसीटी 55.88 से बढ़कर 58.33 हो जायेगा और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर आ जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 58.89 से घटकर 55.21 पर आ जायेगा.
वहीं पाकिस्तान की टीम भी उसी दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जो 30 दिसम्बर तक चलेगा. अगर पाकिस्तान बड़ा उल्टफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को शिकस्त देने में सफल रहा तो भारतीय टीम टॉप पर पहुंच जाएगी और साउथ अफ्रीका का पीसीटी 63.33 से घटकर 57.58 रह जायेगा.
WTC Final: नामुमकिन नही है भारत और पाकिस्तान की जीत
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में शिकस्त दी थी, वहीं दूसरा टेस्ट मैच भले ही भारत को हारना पड़ा हो, लेकिन तीसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने ड्रा कराया ऐसे में ये नामुमकिन नही है कि भारतीय टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में सफल रहे. भारतीय टीम विजेता के दावेदार की तरह चौथे टेस्ट मैच में उतरेगी और अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है, तो पॉइंट्स टेबल में बड़ा उल्टफेर देखने को मिलेगा.
वहीं दूसरी तरफ अभी कल रात ही पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे मैच में उसके घर में शिकस्त दी है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए भी ये नामुमकिन नही है कि वो साउथ अफ्रीका को उसके घर में तीसरे टेस्ट मैच में मात न दे सके.