IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज अगले महीने खेली जानी है. भारतीय टीम और इंग्लैंड (IND vs ENG) इस साल टी20 में एक बार फिर आमने सामने होगी. इससे पहले टी20 विश्वकप 2024 में सेमीफाइनल में दोनों टीमें के बीच भिडंत हुई थी. और भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बाहर कर फाइनल में प्रवेश किये था.
अब इंग्लैंड टीम भारत को हराने के मकसद से भारत का दौरा करेगी. इंग्लैंड टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी. IND vs ENG सीरीज का 22 जनवरी को पहला टी20 , दूसरा टी20 25 जनवर, तीसरा 28 और चौथे 31 तारीख को वही आखिरी टी20 मैच में 2 फरवरी को खेला जायेगा.
अभिषेक-ऋतुराज ओपनर
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है. ऋतुराज बेहतरीन बल्लेबाज है वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते है साथ में भारतीय टीम के लिए कई मैच में जबरदस्त ओपनिग कर चुके है. लेकिन वह टेस्ट स्क्वाड में इंडिया ए के लिए हिस्सा बने थे जिसकी वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गये थे.
लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है. और टीम इंडिया के लिए ओपनर कर सकते है. वही ओपनिंग के लिए उनका साथ अभिषेक शर्मा दे सकते है. बाए हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घातक बल्लेबाजी की थी और अपनी जगह पक्का कर चुके थे.
इंग्लैंड के खिलाफ चहल-ईशान की वापसी समेत इन खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम में दो खिलाड़ी जो वाइट बॉल के माहिर खिलाड़ी है लम्बे समय से बाहर चल रहे है. युजवेंद्र चहल और ईशान किशन, चहल को आईपीएल में मोती रकम में खरीदा गया. युजवेंद्र चहल टी20 विश्वकप स्क्वाड का हिस्सा भी थे लेकिन उसके बाद से ही उनको टीम से बाहर रखा गया. अब इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) उनको मौका मिल सकता है. साथ में ईशान किशन ने जो विकेटकीपिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. वह हाल ही में घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किये है. बाए हाथ के बल्लेबाज टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में 17 सदस्यी भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह,रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, खलील अहमद