IND vs AUS Shami Rahane and Pujara

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, उसके लिए देखा जाए तो बीसीसीआई ने पहले ही फाइनल टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन इस सीरीज के आखिरी दो मैच से पहले माना जा रहा है की टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है और मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने के लिए बुलावा दिया जा सकता है, जिनकी इस वक्त टीम (IND vs AUS) को काफी ज्यादा आवश्यकता है. साथ ही साथ कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

IND vs AUS: फिर से चुनी जाएगी टीम इंडिया

आपको बता दे कि शुरुआती दो मुकाबले के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही थी लेकिन तीसरा मैच इस वक्त बारिश के भरोसे नजर आ रहा है, जहां कुछ भी कहना मुश्किल है. यही वजह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की दावेदारी मजबूत करने के लिए मैनेजमेंट ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है.

मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे की एंट्री टीम (IND vs AUS) में कराई जा सकती है. इस वक्त घरेलू क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद भी शानदार है.

बाहर होंगे ये खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी की एंट्री के साथ माना जा रहा है कि हर्षित राणा और देवदत्त पड्डिक्कल को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टीम के लिए अपना कुछ खास योगदान नहीं दिया है.

यही वजह है कि इन दोनों का चयन बीसीसीआई के हाथों में है. आपको बता दे कि इस सीरीज (IND vs AUS) का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर और पांचवा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.

ऐसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: IND vs ENG: चहल-मयंक की वापसी, 7 धाकड़ ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल